18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में NH-80 पर अब नहीं लगेगा जाम, इन तीन जगहों पर बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज

Bhagalpur news: भागलपुर में एनएच-80 पर तीन जगह जाम से राहत मिलेगी. यहां जल्द ही रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक डेढ़ दशक बाद लोगों की मांग पर मिनिस्ट्री ने अब जाकर सहमित जताई है. बता दें कि एक आरओबी के निर्माण पर 25 करोड़ तक का खर्च आ सकता है.

भागलपुर: एनएच-80 के घोरघट से मिर्जाचौकी के बीच तीन जगहों पर आरओबी बनेगा. इससे लोगों को आवगमन में सहूलियत मिलेगी. करीब डेढ़ दशक के बाद लोगों की रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली सहमति जतायी है और डीपीआर तैयार कर भेजने को कहा है. एनएच विभाग शिवनारायणपुर, मिर्जाचौकी समेत एक अन्य जगहों पर आरओबी निर्माण के लिए कंसल्टेंट एजेंसी से डीपीआर तैयार करायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विभागीय अधिकारी के अनुसार एक आरओबी के निर्माण पर 25 करोड़ तक खर्च आ सकता है. कंसल्टेंट एजेंसी जब डीपीआर बनाकर देगा, तो वास्तविक खर्च सामने आयेगा. आरओबी का निर्माण समपार को तोड़कर किया जायेगा. मुंगेर-मिर्जाचौकी एनएच-80 में पड़ने वाले शिवनारायणपुर, मिर्जाचौकी सहित तीन जगहों में समपार की व्यवस्था को खत्म कर वहां आरओबी बनाने का निर्णय लिया है.

डीपीआर बनाने के लिए एनएच विभाग बहाल करेगा कंसल्टेंट एजेंसी

रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए एनएच विभाग डीपीआर तैयार करायेगा. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है. टेंडर निकाला है. विभाग द्वारा अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया के तहत बिड 22 नवंबर को खुलेगा. इच्छुक कंसल्टेंट एजेंसी के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर निर्धारित की गयी है.

आरओबी बनने से ट्रेन गुजरने का लोगों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

घोरघट से मिर्जाचौकी के बीच तीन जगहों पर आरओबी बनने से ट्रेन गुजरने का लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यातायात सुलभ होगा. इसके अलावा एनएच 80 की रोड बनने से भी आवागमन में सहूलियत हो जायेगी. एनएच 80 का निर्माण दो हिस्सों में होगा. कंक्रीट की सड़क 70 किलोमीटर में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी और 28 किलोमीटर घोरघट से दोगच्छी (नाथनगर) के बीच बनेगी. जर्जर हो चुके ब्रिटिशकालीन 70 पुल-पुलिया को भी तोड़कर 10 मीटर चौड़ा किया जायेगा. सड़क निर्माण में 883.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे. घोरघट-दोगच्छी के बीच 398.88 करोड़ रुपये और जीरोमाइल-मिर्जाचौकी के बीच 484.88 करोड़ रुपये निर्माण में खर्च होगा.

ओवरब्रिज बनाने की उठती रही मांग

कहलगांव : मथुरापुर पंचायत के रोहड गांव के निकट एनएच-80 पर शिवनारायाणपुर रेलवे क्रासिंग स्थित है. मथुरापुर एवं नंदलालपुर पंचायत के ग्रामीण आवाजाही के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं. यह पथ शिवनारायाणपुर रेलवे स्टेशन को हाट बाजार से जोड़ता है. मथुरापुर में करीब 30 बीघा क्षेत्र में जिले का सबसे बडा साप्ताहिक हाट शुक्रवार व सोमवार को लगता है. दोनों पंचायतों में रहने वाली बड़ी आबादी के आने जाने का यही एकमात्र मार्ग है.

ग्रामीण बताते हैं कि फिलहाल एनएच निर्माण में इस स्थान पर ओवरब्रिज निर्माण का प्रावधान नहीं किया गया है. ओवरब्रिज के अभाव में बहुल संख्या वाले पंचायत के लोगों को बहुत परेशानी झेलनी होगी. इस मामले को लेकर पीरपैंती के विधायक ललन कुमार, मथुरापुर पंचायत के मुखिया मंतोष महलदार, उपमुखिया रूबी कुमारी, उप मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार ,सरपंच, पंसस, आदि ने आठ अक्तूबर को हस्ताक्षारित आवेदन एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मुगेर को सौंपा भी है.

मिर्जाचौकी रेलवे क्रॉसिंग : नहीं लगेगा जाम, आवागमन में होगी सहूलियत

पीरपैंती: बिहार से झारखंड की ओर जानेवाली एनएच 80 पर मिर्जाचौकी स्टेशन से थोड़ी दूर पूरब की ओर रेलवे क्रॉसिंग है. साहिबगंज से भागलपुर की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों के गुजरने से पहले इसके बंद हो जाने से यात्री गाड़ियों व बाइक सवारों के साथ-साथ गिट्टी लदी गाड़ियों की लंबी कतार फाटक के दोनों ओर लग जाती है. यहां रेल ओवर ब्रिज बनाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से की जाती रही है लेकिन रेलवे प्रशासन ने अबतक इसपर कोई संज्ञान नही लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें