छपरा में अचानक टूटकर गिरा रेलवे का ओवरहेड तार, डाउन लाइन पर घंटों ट्रेनों का परिचान ठप, यात्री परेशान
रविवार को छपरा में रेलवे का ओवरहेड तार अचानक टूटकर गिर गया. इस कारण करीब दो घंटों तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. चिलचिलाती धूप में यात्री परेशान दिखे. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
छपरा. रविवार को छपरा में रेलवे का ओवरहेड तार अचानक टूटकर गिर गया. इस कारण करीब दो घंटों तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. चिलचिलाती धूप में यात्री परेशान दिखे. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन होता है, इस वजह से डाउन लाइन पर गाड़ियों की परिचालन पूर्णतः बाधित हो गया. रेल लाइन बाधित हो जाने पर छपरा कचहरी, छपरा जंक्शन के अलावे आसपास के स्टेशनों पर लगभग आधा दर्जन गाड़ियां जहां-तहां खडी हो गयी. वहीं भीषण गर्मी में रेल यात्री घंटों परेशान रहे.
कोई हताहत नहीं
बताया गया है कि छपरा ग्रामीण स्टेशन के गेट नंबर 38 के समीप अचानक ओएचई ओवरहेड इक्विपमेंट इलेक्ट्रिक तार टूट गया. तार टूटने की खबर मिलते ही रेल कर्मियों व पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ओवरहेड तार टूटने के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया. इस दौरान लगभग आधा दर्जन गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही.
दो घंटे में सही हुई गड़बड़ी
रेल कर्मियों ने इस बात की सूचना कंट्रोल को दी. सूचना पाकर टावर वैगन उक्त स्टेशन पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे के बाद रेलवे परिचालन बहाल कराया गया. छपरा और सोनपुर से टावर वैगन गाड़ी लेकर दोनों रेल खंडों के सीनियर सेक्शन इंजीनियर छपरा से टीआरडी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनोज कुमार पहुंचे और रेल लाइन पर गिरे इलेक्ट्रिक तार को ठीक कराया गया. उसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. इस दौरान छपरा जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी. आरपीएफ के छपरा पोस्ट इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह और आरपीएफ के कई जवान स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पेट्रोलिंग करने लगे.
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
इस दौरान फुलवरिया पैसेंजर, सोनपुर-छपरा पैसेंजर, गोंदिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, समेत कई गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इस दौरान इस चिलचिलाती गर्मी के बीच आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों पर सवार हजारों यात्री परेशान हो गए.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.