Indian Railways: रेलवे की पार्सल बिल्टी की सूचना अब WhatsApp पर मिलेगी, माल का कराया जा सकेगा इंश्योरेंस
Bhagalpur news: डीआरएम एवं डीसीएम ने कहा कि रेलवे एवं डाक पार्सल दोनों आपस में मिलकर डोर टू डोर पार्सल के लिए माल कलेक्शन करेगा. इसकी बिल्टी की सूचना व्हाट्सअप्प पर स्वीकार किया जायेगा.
भागलपुर: इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शनिवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय में इस्टर्न रेलवे मालदा डिविजन के डीआरएम विकास चौबे, सीनियर डीसीएम पवन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ रेल एवं डाक पार्सल से संबंधित विषयों पर परिचर्चा हुई. परिचर्चा में डीआरएम एवं डीसीएम ने कहा कि रेलवे एवं डाक पार्सल दोनों आपस में मिलकर डोर टू डोर पार्सल के लिए माल कलेक्शन करेगा. इसकी बिल्टी की सूचना व्हाट्सअप्प पर स्वीकार किया जायेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की. उन्होंने कहा कि परिचर्चा का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार के पार्सल का आदान-प्रदान रेल परिवहन के माध्यम से करने की जानकारी देना है. इससे जुड़ी सारी समस्या व समाधान को लेकर चर्चा की.
पार्सल माल का होगा इंश्योरेंस
मालदा डिवीजन के डीसीएम पवन कुमार ने कहा कि व्यापारी कोई भी पार्सल रेलवे द्वारा भेजते हैं, तो उसके माल का इंश्योरेंस भी किया जायेगा. इस पर चेंबर के उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि रेलवे द्वारा डोर टू डोर डिलीवरी समय पर हो. इसके लिए भी रेलवे को अपनी योजना निर्धारित करने पर सुझाव दिया.
चेंबर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने रेलवे द्वारा भागलपुर से पार्सल के माध्यम से सामानों के आवागमन पर चर्चा की. इस पर मालदा डिविजन के पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया एवं कमियों को दूर करने की बात कही.
टेकानी यार्ड को दुरुस्त कराने की मांग
चेंबर सदस्य अभिषेक जैन ने कहा कि टेकानी रेलवे यार्ड में बिजली, पानी, पहुंच पथ, माल शेड आदि की मूलभूत सुविधा नहीं है. रेलवे को पत्राचार भी किया है. कोई भी व्यापारी बड़े पैमाने पर रेलवे द्वारा अपना माल टेकानी यार्ड पर नहीं उतार पा रहे. इससे रेलवे को भी काफी नुकसान हो रहा है, जबकि व्यापारी अपना माल नवगछिया स्टेशन में उतार रहे हैं और अन्य मालवाहक की सहायता से उसे भागलपुर तक मंगवा रहे हैं. यदि टेकानी यार्ड को दुरुस्त कर दिया जाए तो मालदा डिविजन को काफी फायदा होगा.
‘चेंबर को डीआरयूसीसी में स्थान दिया जाए’
कुरियर एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े उमंग मुरारका ने बताया कि भागलपुर से लोडिंग-अनलोडिंग यानी भागलपुर से माल को ढोने में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, रेलवे द्वारा प्रदान नहीं की जाती. चेंबर के उपाध्यक्ष अजीत कुमार जैन ने डीआरएम विकास चौबे से आग्रह किया कि चेंबर को डीआरयूसीसी में स्थान दिया जाना चाहिए.
परिचर्चा में महासचिव सीए पुनीत चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार जैन, सुमित जैन, रमन शाह, रामगोपाल पोद्दार, बद्री प्रसाद छापोलीका, ओमप्रकाश कानोडिया, अनिल कुमार, अमित कुमार, मयंक भिवानीवाला, रोहित बाजोरिया, अश्विनी जोशी मोंटी, कुंजबिहारी झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.