28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाने कब से होगी आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 की भर्ती परीक्षा,17 अगस्त से कई शिफ्ट में होगी परीक्षा

RRB Group D Level Exam News: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती 2019 की संभावित परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक आरआरबी के कंम्प्यूटर टेस्ट 17 अगस्त 2022 से आयोजित किये जाएंगे.

पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती 2019 की संभावित परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है. आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक आरआरबी के कंम्प्यूटर टेस्ट 17 अगस्त 2022 से आयोजित किया जायेगा. जिने उम्मीदवारों ने इसके लिए फार्म भरा था वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आरआरबी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि ग्रुप डी की परीक्षा तय तिथी में कई शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. सीईएन-आरआरसी (स्तर-1) के लिए आयोजित होने वाला कोई दूसरा चरण सीबीटी नहीं होगा यानी आवेदकों को केवल सिंगल सीबीटी एग्जाम देना पड़ेगा.

सीबीटी एग्जाम ऑनलाइन कुल 90 मिनट का होगा

बोर्ड ने यह भी बताया है कि आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम के दौरान कोविड-19 महामारी को देखते हुए जरुरी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखना होगा. जोकि समय-समय पर जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड (आरआरबी ग्रुप-डी लेवल-1 एडमिट कार्ड) परीक्षा के समय से पहले वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.आरआरबी रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन सीबीटी एग्जाम कुल 90 मिनट का होगा. जिसमें जनरल साइंस के 25 सवाल, गणीत के 25 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस और कंरट अफेयर्स के 20 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल पर अंक का होगा. कुल 100 अंक का पेपर होगा जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा.

रेलवे 1,03,769 रिक्तियों की भर्ती करेगा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 12 मार्च 2019 को आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती के लिए एक अधिकारिक अधिसूचना जारी की थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से आरआरबी ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4, हेल्पर-असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल -1 के पदों के लिए 1,03,769 रिक्तियों की भर्ती करेगा. उम्मीदवारों की भर्ती चयन प्रक्रिया के आदार पर होगी. जिसमें सबसे पहले सीबीटी होगा, एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, और मेडिकल टेस्ट व दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें