Patna : रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर, भर्ती परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव

Railway : नये कार्यक्रम के मुताबिक अब आरपीएफ भर्ती परीक्षा दो से पांच दिसंबर के बजाय दो से 12 दिसंबर के बीच होगी.

By Prashant Tiwari | October 25, 2024 8:47 PM

Patna : रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी), आरपीएफ-एसआइ, टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, सीएमए और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर पदों के लिए आरआरबी भर्ती 2024 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है. बताया गया है कि इन पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम डेट्स में बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है. 

2 से 12 दिसंबर के बीच होगी भर्ती परीक्षा

नये कार्यक्रम के मुताबिक अब आरपीएफ भर्ती परीक्षा दो से पांच दिसंबर के बजाय दो से 12 दिसंबर के बीच होगी. तकनीशियन भर्ती परीक्षा जो 16 से 26 दिसंबर के बीच होनी थी अब 18 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 के बीच होगी. सीइएन (जेइ, सीएमए और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर) की परीक्षा छह से 13 दिसंबर के बीच होनी थी, लेकिन अब यह 13 से 17 दिसंबर के बीच होगी. नये रेलवे भर्ती परीक्षा कार्यक्रम में एएलपी यानी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा और आरपीएफ एसआइ भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव नहीं किया गया है. एएलपी भर्ती परीक्षा पहले की तरह 25 से 29 नवंबर तक होगी. परीक्षा की नयी तिथि उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट rrbcdg.gov.in/ पर देख सकते हैं.

एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले जारी होगा

एग्जाम सिटी और डेट्स देखने और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रेवल ऑथोरिटी डाउनलोड करने का लिंक संबंधित सीइएन के लिए परीक्षा डेट्स से 10 दिन पहले आरआरबी की सभी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लाइव कर दिया जायेगा. परीक्षा के लिए इ-कॉल लेटर एग्जाम सिटी और डेट इंटिमेशन लिंक में मेंशन किये गये परीक्षा डेट्स से चार दिन पहले वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ओरिजिनल आधार कार्ड लाना जरूरी

परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों का आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जायेगा. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपना ऑरिजिनल आधार कार्ड लाना जरूरी है. उम्मीदवारों को आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से अपनी पहचान को प्रमाणित करना होगा.

इन पदों पर होगी बहाली

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आरआरबी में 18799 सहायक लोको पायलट, 14298 तकनीशियन, 11558 एनटीपीसी, 7951 जूनियर इंजीनियर और 1376 पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गयी थी.

नयी परीक्षा तिथि

एएलपी : 25 से 29 नवंबर

आरपीएफ एसआइ : दो से 12 दिसंबर

तकनीशियन :18 से 29 दिसंबर

जेइ और अन्य : 13 से 17 दिसंबर

इसे भी पढ़ें : Biharsharif : झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, क्लिनिक संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज

Next Article

Exit mobile version