Railway jobs: रेलवे भर्ती बोर्ड मार्च 2023 तक 35281 कर्मचारियों को करेगा नियुक्त, जानें डिटेल्स
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB पटना) मार्च 2023 तक 35,281 कर्मचारियों को नियुक्त कर लेगा. आरआरबी के चेयरपर्सन ने विभिन्न रिजल्टाें की संभावित तिथियां जारी की है. कागजात वेरिफिकेशन व चिकित्सा परीक्षण के बाद नियुक्ति की जाएगी.
पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) मार्च, 2023 तक 35,281 पदों पर नियुक्ति करेगा. आरआरबी के चेयरपर्सन ने गुरुवार को विभिन्न रिजल्टों की संभावित तिथियां जारी कीं. अभी देशभर में 21 आरआरबी की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है. नवंबर में 7124 अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी दी जायेगी.
17,393 पदों के लिए फाइनल स्टेज का रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कागजात वेरिफिकेशन व चिकित्सा परीक्षण किया जायेगा. अंतिम रूप से नियुक्ति जनवरी, 2023 के तीसरे सप्ताह में आरआरबी देगा.
इसके बाद 161 पदों के लिए आरआरबी की ओर से जनवरी, 2023 के दूसरे सप्ताह के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. फरवरी के पहले सप्ताह में इन अभ्यर्थियों का कागजात वेरिफिकेशन किया जायेगा. चौथे सप्ताह में आरआरबी की ओर से नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. 4940 पदों के लिए जनवरी, 2023 के चौथे सप्ताह में अंतिम रिजल्ट जारी किया जायेगा. फरवरी के दूसरे सप्ताह में कागजात वेरिफिकेशन और मार्च, 2023 के पहले सप्ताह में नियुक्ति दी जायेगी. साथ ही 5663 पदों के लिए आरआरबी की ओर से फरवरी के दूसरे सप्ताह में अंतिम रिजल्ट जारी किया जायेगा. चौथे सप्ताह में कागजात वेरिफिकेशन सह चिकित्सा परीक्षण किया जायेगा. नियुक्ति मार्च, 2023 के चौथे सप्ताह में की जायेगी.
एनटीपीसी स्नातक व गैर स्नातक पदों के लिए होगी नियुक्ति
यह नियुक्ति विभिन्न एनटीपीसी स्नातक व गैर स्नातक पदों पर की जा रही है. विभिन्न पदों के लिए दूसरे स्तर का कंप्यूटर बेस्ड जांच (सीबीटी) हो भी चुका है. लेवल छह व चार की दूसरी लेवल परीक्षा का रिजल्ट भी आ चुका है. लेवल पांच व दो का कंप्यूटर बेस्ड स्किल टेस्ट 12 अगस्त को हो चुका है. आरआरबी, गुवाहाटी की ओर से यह परीक्षा आठ अक्तूबर को आयोजित की जा चुकी है. इसके पहले चरण में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से कागजात वेरिफिकेशन व चिकित्सा परीक्षण की प्रक्रिया चल रही है.