दीपावली व छठ को लेकर पूर्व मध्य रेल चलायेगी 12 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

दीपावली व छठ पर्व को लेकर पूर्व मध्य रेल पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा सांतरागाछी-पटना व फिरोजपुर कैंट-पटना सहित 12 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायेगी. इन सभी 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों द्वारा 500 फेरे लगाये जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 9:50 AM

पटना. दीपावली व छठ पर्व को लेकर पूर्व मध्य रेल पहले से निर्धारित 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अलावा सांतरागाछी-पटना व फिरोजपुर कैंट-पटना सहित 12 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन सभी 58 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों द्वारा 500 फेरे लगाये जायेंगे.

ट्रेनों का शेड्यूल

  • 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्तूबर को सांतरागाछी से 14:55 बजे खुलेगी.

  • 08110 पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल 29 अक्तूबर को पटना से 11:30 बजे खुलेगी.

  • 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना पूजा स्पेशल 25 व 28 अक्तूबर को फिरोजपुर कैंट से 13:25 बजे खुलेगी.

  • 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट पूजा स्पेशल 26 व 29 अक्तूबर को पटना से 19:00 बजे खुलेगी.

  • 04004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 22 व 28 अक्तूबर को दिल्ली से 14:20 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04003 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 23 व 29 अक्तूबर को दरभंगा से 18:20 बजे खुलेगी.

  • 04006 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 23 अक्तूबर को दिल्ली से 14:20 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04005 दरभंगा-दिल्ली 24 अक्तूबर को दरभंगा से 18:20 बजे खुलेगी.

  • 04052 आनंद विहार टर्मिनससहरसा पूजा स्पेशल 27 अक्तूबर को आनंदविहार टर्मिनस से 15:25 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04051 सहरसा-आनंदविहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 28 अक्तूबर को सहरसा से 19:00 बजे खुलेगी.

  • 04054 आनंद विहार टर्मिनसमुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 22 व 28 अक्तूबर को आनंदविहार टर्मिनस से 12:00 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04053 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 23 व 29 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से 13:00 बजे खुलेगी.

  • 04082 आनंद विहार टर्मिनसमुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 27 अक्तूबर को आनंदविहार टर्मिनस से 12:00 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04081 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 28 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से 13:00 बजे खुलेगी.

  • 04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 व 23 अक्तूबर को देहरादून से 17:15 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04313 मुजफ्फरपुर- देहरादून पूजा स्पेशल 21 व 24 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से 20:30 बजे खुलेगी.

  • 04036 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 28 अक्तूबर को दिल्ली से 09:00 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04035 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 29 अक्तूबर को भागलपुर से 09:45 बजे खुलेगी.

  • 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल 22 व 27 अक्तूबर को अमृतसर से 08:10 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04679 कटिहारअमृतसर पूजा स्पेशल 23 व 28 अक्तूबर को कटिहार से 20:00 बजे खुलेगी.

  • 04316 देहरादून-हावड़ा पूजा स्पेशल 20 व 27 अक्तूबर को देहरादून से 00:30 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 04315 हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल 21 व 28 अक्तूबर को हावड़ा से 12:30 बजे खुलेगी.

  • 08117 शालिमार-बढ़नी पूजा स्पेशल 27 अक्तूबर को शालिमार से 19:55 बजे प्रस्थान करेगी.

  • 08118 बढ़नी-शालिमार पूजा स्पेशल 29 अक्तूबर को बढ़नी से 08:00 बजे खुलेगी.

Next Article

Exit mobile version