13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा-समस्तीपुर रेललाइन पर आठ घंटे से सेवा बाधित, बिहार संपर्क क्रांति का पेंटो टूटा, आधा दर्जन ट्रेन हुई लेट

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के थलवारा स्टेशन के पास विद्युत लाइन का ओवरहेड टूटने के कारण रेलखंड पर साढ़े आठ घंटे से अधिक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. 4:35 बजे ट्रैक फिट घोषित होने के बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया.

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के थलवारा स्टेशन के पास विद्युत लाइन का ओवरहेड टूटने के कारण रेलखंड पर साढ़े आठ घंटे से अधिक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. 4:35 बजे ट्रैक फिट घोषित होने के बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया. उसके बाद हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस को मुक्तापुर के लिए रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुबह करीब 8 बजे समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड स्थित थलवारा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच किमी संख्या 28/12-14, एलसी गेट संख्या 15-16 के पास ओएचइ वायर टूट गया. गाड़ी संख्या 15283 जानकी एक्सप्रेस के इंजन संख्या 22614 का रियर पैंटो टूट जाने के कारण परिचालन बाधित हो गया. सूचना पर टीआरडी द्वारा मौका मुआयना के उपरांत 10:35 बजे से 11:00 बजे तक पॉवर ब्लॉक लेकर कमी को ठीक किया गया. रेल परिचालन को सामान्य किया गया. गाड़ी संख्या 15283 11:08 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गयी.

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मध्य रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन पर 9:23 बजे गाड़ी संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के इंजन का पैंटो टूटने के कारण गाड़ी खड़ी हो गयी. 10 बजे टीआरडी द्वारा कमी को ठीक किया गया. तदुपरांत 10:03 बजे गाड़ी गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गयी. इधर, इस अवरोध के कारण समस्तीपुर जंक्शन पर 13043 और 13226 नंबर ट्रेन खड़ी रही. कुछ घंटों तक तो यात्रियों ने ट्रेन परिचालन शुरू होने का इंतजार किया. मगर व्यवस्था दुरुस्त नहीं होता देखकर यात्रियों ने प्लेटफाॅर्म पर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना जब कंट्रोल को मिली, तो आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को समझाया. यात्री जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने की डिमांड कर रहे थे. इसके बाद डीजल इंजन मंगाया गया. इसके सहारे दोनों ट्रेनों को दरभंगा की ओर रवाना किया गया.

17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस दोपहर 12:18 बजे से प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी थी. इस दौरान ट्रेन के कुछ यात्री समस्तीपुर जंक्शन के कंट्रोल पर पहुंचे. वहां व्यवस्था की समस्या को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. दोनों ट्रेनों का हवाला देते हुए डीजल ट्रेक्शन पर ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे, जिस पर रेलवे की ओर से व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया गया. घटना की सूचना के बाद अधिकारियों, आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर ओवरहेड को दुरुस्त और सुरक्षा में जुट गयी. हालांकि ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप रहा. घटना की सूचना उद्घोषक के माध्यम से यात्रियों को दी जा रही थी.

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट

12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9:10 से 10:26 में समस्तीपुर जंक्शन पहुंची. 13043 रक्सौल एक्सप्रेस 9:35 में आयी और 12:30 में रवाना किया गया. 13226 जयनगर इंटरसिटी ट्रेन 10.15 में समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंची. इसे 12.02 में रवाना किया गया. 17005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस 12.18 में समस्तीपुर जंक्शन आयी. इधर, जयनगर सवारी गाड़ी जो दो बजे रवाना होने वाली थी, उसे भी रीशेड्यूल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें