पटना समेत 15 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम रेलवे ने किया शुरू, जानें यात्रियों को क्या मिलेगी सुविधा
बिहार के पटना और बाढ़ समेत 15 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवाद शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मध्य रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शुमार पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन के यात्री लोड को कम करने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है.
बिहार के पटना और बाढ़ समेत 15 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवाद शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मध्य रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शुमार पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन के यात्री लोड को कम करने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में इन दोनों स्टेशनों के साथ जमुई, लखीसराय, बाढ़, बख्तियारपुर, झाझा, किऊल समेत 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. इसकी सूची रेलवे बोर्ड से पूमरे जोन व दानापुर मंडल को प्राप्त हो गयी है. इन पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च होगी.
Also Read: पटना एयरपोर्ट से भुवनेश्वर सहित कई शहरों के लिए मिलेगी सीधे फ्लाइट, उड़ान का नया शेड्यूल जारी, देखें
यात्रियों के लिए बढ़ेगी सुविधा
रेलवे की नयी डेवलप्मेंट योजना के तहत प्लेटफॉर्मों पर चमचमाती बेंच, लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके अलावा रिटायरिंग रूम और वेटिंग हॉल भी बनेंगे. दानापुर मंडल की ओर से इसकी योजना भी जल्द बनायी जायेगी. अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों पर नये वित्तीय वर्ष में यात्री सुविधाओं के लिए काम कराये जायेंगे. जानकारों की मानें, तो अप्रैल से सर्वे कराया जायेगा. यात्री लोड के हिसाब से सुविधाओं का आकलन होगा. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. टेंडर में यात्री सुविधाओं को विस्तार देकर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर कोच गाइडेंस सिस्टम समेत मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की चर्चा की जायेगी.
सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला स्टेशन है पटना
पूमरे के अधिक राजस्व देने वाले 30 स्टेशनों में पटना जंक्शन नंबर वन है. दूसरे स्थान पर दानापुर, तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर, चौथे स्थान पर दीनदयाल उपाध्याय, पांचवें स्थान पर दरभंगा और छठेस्थान पर गया जंक्शन हैं. नौवें स्थान पर राजेंद्र नगर टर्मिनल है. पटना जंक्शन की सालाना कमाई 436 करोड़ व दानापुर स्टेशन की 201 करोड़ है. पटना जंक्शन से रोज एक लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है.