13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पैसेंजर ट्रेनों के लिए बनेगा सब-अर्बन स्टेशन, जानिए नए रेलवे टर्मिनल प्लेटफाॅर्म की क्या है तैयारी..

पटना में हार्डिंग पार्क की जमीन पर रेलवे टर्मिनल और प्लेटफार्म बनेगा. राज्यसभा में सांसद सुशील मोदी के सवाल पर रेल मंत्री ने ये जानकारी दी है. 88.35 करोड़ से हार्डिंग पार्क की 4.8 एकड़ भूमि पर टर्मिनल प्लेटफॉर्म का निर्माण होगा जिससे पटना जंक्शन पर भीड़ कम होगी और सुविधाएं बढ़ेंगी.

भारतीय रेलवे राजधानी पटना में हार्डिंग पार्क की जमीन पर टर्मिनल और प्लेटफाॅर्म बनायेगा. इससे पटना जंक्शन पर भीड़ कम होगी और यात्रियों व यातायात का बोझ कम होगा. राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा के सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा की. रेल मंत्री ने कहा कि पटना के हार्डिंग पार्क में 4.8 एकड़ भूमि पर एक टर्मिनल प्लेटफॉर्म बनाने का प्रस्ताव है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 88.35 करोड़ रुपये होगी. उन्होेंने कहा कि हार्डिंग पार्क की जमीन बिहार सरकार की थी. यह भूमि रेलवे की पटना घाट और पटना साहिब की भूमि से पारस्परिक आदान-प्रदान के तहत रेलवे को मिली है. सुशील मोदी ने राज्यसभा में हार्डिंग पार्क की जमीन पर रेलवे प्लेटफाॅर्म बनने को लेकर सवाल पूछा था.

रेलवे व राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों के बीच बैठक

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसको लेकर रेलवे व राज्य सरकार के आला अधिकारियों की बीच बैठक भी हुई है. हार्डिंग पार्क के दक्षिणी हिस्से में, जहां कभी बस अड्डा हुआ करता था, इसका उपयोग वह पटना जंक्शन के विस्तार और विकास के लिए होगा. रेलवे के अनुसार पटना में भी अब मुंबई, चेन्नई और हावड़ा के तर्ज पर पैसेंजर ट्रेनों के लिए सब-अर्बन स्टेशन बनाया जायेगा.

फिलहाल बनेंगे चार प्लेटफॉर्म, यहां से खुलेंगी पैसेंजर ट्रेनें

रेल अधिकारियों के अनुसार पटना जंक्शन के यार्ड से सटी हार्डिंग पार्क की खाली जमीन पर पैसेंजर ट्रेनों के लिए चार प्लेटफॉर्म बनाने का काम जल्द शुरू होगा. यहीं से पैसेंजर ट्रेनें खुलेंगी. इसका नक्शा तैयार है. पटना हार्डिंग पार्क स्टेशन के बन जाने से पटना जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ कम हो जायेगी. खास तौर से पश्चिम जाने वाली और पाटलिपुत्र स्टेशन होकर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को काफी सुविधा हो जायेगी.

Also Read: बिहार: सहरसा-फारबिसगंज के बीच होली से पहले दौड़ेगी ट्रेन! रेलवे ने दी बड़ी जानकारी, जानिए क्या है पेंच..
जानिए क्या है प्लानिंग..

बताया जा रहा है कि हार्डिंग पार्क में लोकल ट्रेनों के लिए फिलहाल सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे. इस तरह यहां अप में दो व डाउन में दो पैसेंजर ट्रेनें एक साथ खड़ी हो सकेंगी. सिंगल लाइन होने के कारण दोनों प्लेटफार्म पर यात्री उतर सकेंगे. मेमू ट्रेनों के चलाने में इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए सिंगल लाइन से भी आसानी से इन्हें ऑपरेट किया जा सकेगा.

हार्डिंग पार्क से मीठापुर शिफ्ट हुआ था बस स्टैंड

जानकारी के अनुसार हार्डिंग पार्क बस स्टैंड को वर्ष 2003-04 के लगभग में मीठापुर में शिफ्ट किया गया था. उस के बाद से जमीन खाली पड़ी है. बाद में रेलवे की ओर से जमीन की बाउंड्री करायी गयी. हार्डिंग पार्क से कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई है. वर्तमान में भी हार्डिंग पार्क के कुछ हिस्सों में झुग्गी झोपड़ी वालों का अतिक्रमण है. निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें