Indian Railways: भारतीय रेलवे ने ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए टिकट बुक करना अब और भी सुविधाजनक कर दिया है. दरअसल, रेलवे ने राज्यभर के लगभग 5000 विभिन्न डाकघरों में टिकट बुक कराने की व्यवस्था की है. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद रेल यात्री रेल टिकट लेने में परेशानी नहीं होगी. यानी रेल यात्री बिना किसी परेशानी के अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से टिकट ले सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक बिहार डाक सर्किल मार्च 2023 तक पटना समेत राज्यभर के 5000 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा देने जा रही है. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद शहरी इलाके के साथ-साथ ग्रामीण इलाके के लोग भी आसानी से बिना रेलवे स्टेशन गए, आसानी से रेल टिकट बुक करा सकेंगे. स्टेशन से दूर दराज में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने डाक घरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है. ताकि रेल रिजर्वेशन के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़े.
बता दें कि इससे पहले भारतीय रेल ने ग्रामीण यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-टिकट की नई सुविधा शुरू की थी. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को वेटिंग और लंबी कतारों से मुक्ति मिली थी. सुविधा के माध्यम से रेल यात्री अब यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास के नवीकरण के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजीटल पेमेंट आसानी से कर सकेंगे.