मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने एक बार फिर ई-टिकट कालाबाजारी मामले में कार्रवाई की है. मिठनपुरा थाना के हाथी चौक स्थित एक टेंट हाउस व इवेंट नाम एक दुकान में छापेमारी की. इस दौरान 52 हजार के 32 ई-टिकट जब्त किया. साथ ही कंप्यूटर सिस्टम आदि जब्त किया है. उससे मामले में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार दुकानकर्मी सूरज कुमार और फरार दुकान के मालिक सरफराज अहमद सिद्दिकी के खिलाफ पीआर दर्ज किया गया है. बता दें कि रेलवे पुलिस मुजफ्फरपुर में रेलवे टिकट दलालों के खिलाफ टीम बनाकर बड़ी कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि टिकट के कारोबार में शामिल बड़ी मछलियों पर भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है.
मुजफ्फरपुर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक पीएस दूबे के नेतृत्व में हाथी चौक स्थित एक दुकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान सीएससी की आड़ में दुकानदार और दुकानकर्मी पर्सनल आइडी से ई-टिकट काट बेच रहे हैं. तलाशी में 52 हजार का 32 ई-टिकट मिले, जो मुजफ्फरपुर से दूसरे राज्यों के स्टेशन के हैं. खासकर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों के टिकट मिले. इसमें तत्काल के टिकट भी आरपीएफ को मिले हैं, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर आरपीएफ के द्वारा ये बड़ी कार्रवाई की गयी है. आने वाले दिनों में समस्तीपुर और हाजीपुर में भी ऐसी छापेमारी की जा सकती है.
सोमवार को पकड़े गये थे चार लोग
गत सोमवार को भी आरपीएफ नारायणपुर और मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर ई-टिकट की कालाबाजारी के आरोपितों को दबोचा था. आरपीएफ नारायणपुर ने पूसा और मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने अखाड़ाघाट व जिला परिषद माकेट से तीन लोगों को दबोचा था.आरपीएफ मुजफ्फरपुर ने सोमवार को आरपीएफ के हत्थे चढ़ कैफे संचालक रंजन कुमार और रवि कुमार का आपराधिक रिकार्ड मांगा है. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रवि रंजन ने इस संबंध में नगर थानेदार को पत्र सौंपा है.