बिहार: रेलवे काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैन करने से होगा पेमेंट, जनरल टिकट लेने वालों को मिलेगी सहूलियत

रेलवे काउंटर पर अब क्यूआर स्कैन करके भी आप जनरल टिकट का पेमेंट कर सकेंगे. जानिए क्या है सुविधा..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 17, 2024 4:39 PM

आनंद तिवारी, पटना: अब पटना जंक्शन समेत पूर्व मध्य रेलवे के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर जनरल रेल टिकट खिड़कियों से टिकट लेना काफी आसान हो जायेगा. टिकट लेने बाद खुले पैसे के लेन-देन को लेकर झंझट भी नहीं होगी. क्यूआर कोड स्कैन करते ही टिकट यात्री के हाथ में होगा. पूमरे अपने दानापुर मंडल समेत पांचों मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर करीब 610 फेयर रिपीटर्स लगाने जा रहा है. इसकी शुरुआत पटना जंक्शन से होने जा रही है.

होली के पहले शुरू हो जाएगी ये सुविधा..

सब कुछ ठीक रहा, तो होली से पहले यह सुविधा जंक्शन पर बहाल कर दी जायेगी. वहीं सूत्रों की मानें, तो रेलवे होली से पहले 23 मार्च के आसपास इसकी शुरुआत करने की तैयारी में है. दानापुर मंडल के कुछ स्टेशनों पर ट्रायल रन के तौर पर इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

अभी यूपीआइ कोड से जरिये भुगतान की है व्यवस्था

फेयर रिपीटर्स लग जाने के बाद यात्री जैसे ही टिकट मांंगेगा, उसका किराया और क्यूआर कोड फेयर रिपीटर डिस्प्ले पर आ जायेगा. यात्री उसी क्यूआर कोड को किसी भी पेमेंट विकल्प से स्कैन कर भुगतान कर सकेगा. पेमेंट होते ही टिकट यात्री के हाथ में आ जायेगा. वर्तमान में अभी यूपीआइ कोर्ड के जरिये भुगतान की व्यवस्था है. लेकिन इस प्रक्रिया से भुगतान में समय ज्यादा लग जाता है. ऐसे में यात्रियों की लाइन लंबी होती चली जाती है. इससे राहत के लिए नयी व्यवस्था बनायी जा रही है.

अभी दानापुर मंडल के 72 स्टेशनों पर लगाये गये हैं एटीवीएम

यात्रियों को टिकट के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए दानापुर मंडल ने कई तरह की सुविधाएं बढ़ा दी हैं. मंडल के सभी प्रमुख छोटे-बड़े स्टेशनों पर यूटीएस यानी अनारक्षित टिकट प्रणाली मशीन लगायी गयी हैं. 25 स्टेशनों पर 72 से अधिक जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक व 250 से अधिक स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट तैनात किये गये हैं.

होली व छठ में होती है अधिक भीड़

पटना जंक्शन पर त्योहारी सीजन खासकर छठ, होली और गर्मी में यात्रियों की अधिक भीड़ होती है. इन दिनों में करीब तीन गुना अधिक भीड़ जंक्शन पर बढ़ जाती है. त्योहारी सीजन में संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो जाती है. ऐसे में अनारक्षित टिकट खड़कियों पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. ऐसे में इस नयी व्यवस्था के शुरू होने के बाद त्योहारी सीजन में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जनरल टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाने की कवायद शुरू होने जा रही है. इसकी तैयारी रेलवे ने कर ली है. इससे यात्रियों को टिकट लेने में काफी सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही भीड़-भाड़ व खुले पैसे का झंझट भी खत्म हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version