Railway unlock 5 : ट्रेनों में यात्रियों को फिर से मिलेगा पका हुआ खाना, जानें क्या हो रही तैयारी
Railway unlock 5 : आइआरसीटीसी यात्रियों से इस संबंध में फीडबैक भी ले रहा.
मुजफ्फरपुर . कोरोना काल में ट्रेनों में यात्रियों को पका खाना उपलब्ध कराने की सुविधा को बंद कर दी गयी थी. यात्रियों को पैकेट बंद व रेडी टू इट आइटम ही खाने को मिल रहा था. आइआरसीटी अब फिर से यात्रियों के यह सुविधा उपलब्ध कराने के में विचार कर रहा है. आइआरसीटीसी यात्रियों से इस संबंध में फीडबैक भी ले रहा. वहीं यात्रियों की मांग को देखते हुए रेडी टू इट के सहारे यात्रियों को खाने-पीने की सेवा और बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इसमें पेंट्रीकार कर्मी रेल यात्रियों से संपर्क करेंगे. इसमें लिस्ट तैयार किया जायेगा. इसके बाद सेवा शुरू की जायेगी. अभी बिरयानी, कढ़ी नूडल्स आदि रेडी टू इट खाने की सुविधा स्वतंत्रता सेनानी, वैशाली सप्तक्रांति आदि ट्रेनों में दी जा रही है. लेकिन, लंबी दूरी वाली ट्रेनों में यात्रियों की खाने की डिमांड अधिक हो रही है.
स्पेशल ट्रेनों में यात्री सुविधा नदारद
कोरोना महामारी में रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. जंक्शन स्थित प्लेटफॉर्म के प्रवेश द्वार पर यात्रियों की सुरक्षा जांच भी की जा रही है. लेकिन, ट्रेन के अंदर जाने के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी है. यात्रियों को सामान्य सुविधा भी नहीं मिल रही है. इससे चलती ट्रेनों में शिकायत की भरमार है. कोविड स्पेशल ट्रेनों में आये दिन गंदगी से यात्री परेशान हैं. बोगी में कचरा, गंदगी, बदबू के कारण यात्रा मुश्किल भरा हो गया है. शिकायतों की लिस्ट लंबी होती है, लेकिन उसका हल नहीं निकल रहा है. मंगलवार को वैशाली एक्सप्रेस के एसी-थ्री बोगी में यात्रा कर रहे मदन मोहन झा ने कोच अटेंडेंट से चलती ट्रेन में शिकायत की, लेकिन उसका सामाधान नहीं निकला. ट्रेन के मुजफ्फरपुर आने पर बोगी में थोड़ी-बहुत सफाई की गयी है. यात्री ने कहा कि उनकी सीट बाथरूम के पास थी. बदबू के कारण यात्रा में काफी परेशानी हो रही थी.