18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले पर रेलवे चलायेगा एक जोड़ी और स्पेशल ट्रेन, तिलैया-नवादा-शेखपुरा-गया के रास्ते पहुंचेगी जसीडीह

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे तथा यह अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी.

हाजीपुर. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गया और जसीडीह के मध्य एक और श्रावणी मेला स्पेशल 03688/03687 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 04 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे तथा यह अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी. यह स्पेशल 21.07.23 से 29.08.23 तक सप्ताह में 04 दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी जिनका विवरण निम्नानुसार है.

तिलैया रूकते हुए 15.30 बजे गया पहुंचेगी

गाड़ी सं. 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 तक सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को गया से 05.20 बजे खुलकर 06.00 बजे तिलैया, 06.20 बजे नवादा, 07.00 बजे शेखपुरा, 07.30 बजे किउल, 07.52 बजे मननपुर, 08.10 बजे जमुई, 08.40 बजे झाझा रूकते हुए 09.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08. 2023 तक सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को जसीडीह से 11.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा, 12.20 बजे जमुई, 12.40 बजे मननपुर, 13.15 बजे किउल, 13.50 बजे शेखपुरा, 14.30 बजे नवादा एवं 14.50 बजे तिलैया रूकते हुए 15.30 बजे गया पहुंचेगी.

श्रावणी मेला स्पेशल का भलुई स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और जसीडीह के मध्य चलायी जा रही 03244/03243 दानापुर- जसीडीह- दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल का मननपुर और जमुई के मध्य स्थित भलुई स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है. गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 11.06 बजे भलुई स्टेशन पहुंचकर 11.08 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03243 जसीडीह- दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 16.03 बजे भलुई स्टेशन पहुंचकर 16.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

मलमास मेला स्पेशल का हरदास बीघा स्टेशन पर ठहराव

इसी तरह मलमास मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना और राजगीर के मध्य चलायी जा रही 03250/03249 पटना-राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल का फतुहा और खुसरूपुर स्टेशनों के मध्य स्थित हरदास बीघा स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है. गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर मलमास मेला स्पेशल 11.31 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर 11.33 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल 17.05 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर 17.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

पटना और राजगीर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

राजगीर में लगने वाले मलमास मेला के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पटना और राजगीर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल पटना और राजगीर के मध्य आज से 18.08.2023 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. इस मलमास मेला स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच हैं तथा यह पूर्णतः अनारक्षित स्पेशल के रूप में परिचालित की जा रही है.

मलमास मेला स्पेशल पटना से प्रतिदिन चलेगी

गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर मलमास मेला स्पेशल प्रतिदिन पटना से 10.35 बजे खुलकर 10.48 बजे राजेन्द्रनगर, 10.56 बजे गुलजारबाग, 11.05 बजे पटना सिटी, 11.18 बजे बंकाघाट, 11.25 बजे फतुहा, 11.35 बजे खुसरुपुर, 11.44 बजे करौटा, 11.51 बजे टेकाबीघा, 12.01 बजे बख्तियारपुर, 12.16 बजे हरनौत, 12.27 बजे वेना, 12.42 बजे बिहारशरीफ, 12.51 बजे पावापुरी रोड, 13.00 बजे नालन्दा एवं 13.13 बजे सिलाव रुकते हुए 13.40 बजे राजगीर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल 18.08.2023 तक प्रतिदिन राजगीर से 15.10 खुलकर 15.18 बजे सिलाव, 15.26 बजे नालन्दा, 15.36 बजे पावापुरी रोड 15.45 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे वेना, 16.09 बजे हरनौत, 16.35 बजे बख्तियारपुर, 16.43 बजे टेकाबीघा, 16.51 बजे करौटा, 17.00 बजे खुसरुपुर, 17.12 बजे फतुहा, 17.21 बजे बंकाघाट, 17.30 बजे पटना सिटी, 17.38 बजे गुलजारबाग एवं 17.46 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 18.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें