HeatWave In Bihar: पटना सहित पूरे बिहार में अब लू जानलेवा साबित होते जा रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में लू लगने से एक रेलकर्मी व बीएसएफ के एक जवान समेत छह लोगों की मौत हो गयी. फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर एसएसइ पटना 3 में कार्यरत हैमर मैन रामप्यारे सिंह (52 वर्ष) की मौत इस्लामपुर स्टेशन के पास काम करने के दौरान हो गयी.
कर्मचारियों ने बताया कि रामप्यारे सिंह जो बनारस के रहने वाले थे, रविवार को काम करते वक्त बेहोश हो गये. मौके पर मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और मृतक के परिजनों को सूचना दी. रेल कर्मचारी की अचानक मौत होने से रेल कर्मियों में मायूसी छा गयी. उनके निधन के बाद पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. शोक व्यक्त करते हुए मो. जफर हसन, नवीन कुमार बृजेश कुमार मेहता, विपुल कुमार संतोष कुमार सिंह, प्रवीण कुमार साकेत कुमार, राजेश कुमार, कुणाल कुमार राज, किशोर कुमार, अशोक साहनी, उषा कुमारी आदि ने उनके कार्यों की सराहना की.
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम जीवन खंदा से पुलिस ने बेहोशी की हालत में एक अधेड़ व्यक्ति को दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया था. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टराें ने रात में पीएमसीएच भेज दिया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान नालंदा जिले के कराय परसुराय थाने के जोलविगाहा गांव निवासी 45 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था. दूसरी घटना में दनियावां बाजार निवासी बालेश्वर महतो की बेटी पुष्पा देवी की लू लगने से मौत हो गयी. वह रविवार को दनियावां से बिहारशरीफ मां के साथ इलाज कराने जा रही थी. वह नूरसराय के आसपास पहुंचने पर अचानक बेहोश हो गयी और उसकी मौत हो गयी.
लू लगाने से बीएसएफ के जवान मिथिलेश कुमार की मौत हो गयी. वह बीएसएफ 17 बटालियन में तैनात थे और राजस्थान के मूल निवासी थे. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मिथिलेश कुमार साथी के साथ घूमने आये थे और रूपसपुर के कालीकेत नगर में अपने कमांडेंट के आवास पर ठहरे हुए थे. शनिवार को उल्टी-दस्त होने के बाद उनका इलाज कराया गया और देर रात उनकी मौत हो गयी.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में गर्मी से कब मिलेगी राहत, जानें मानसून को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान
स्थानीय थाना के तारेगनाडीह निवासी स्वर्गीय नवाब मियां की 70 वर्षीया पत्नी रहिशा खातून की मौत शनिवार की रात लू लगने से हो गयी. बताया जाता है कि रहिशा खातून को उसके परिजन स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गयी.
स्थानीय थाना क्षेत्र के तारीपर गांव के पास दोपहर एक बजे के करीब लू लगने से एक युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा. राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस युवक को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान असपुरा गांव निवासी छोटे राम के बेटे विकास कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि सुबह साइकिल से फेरी करने गया था, जहां उसे लू लग गयी और वहीं तड़प कर मर गया.