रेलवे ने की 16 और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, सहरसा-रायपुर के बीच भी चलेगी पूजा स्पेशल

रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी. 05576 सहरसा-रायपुर स्पेशल 17 नवंबर को को सहरसा से 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.00 बजे रायपुर पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 3:47 PM

पटना. छठ पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में यात्रियों को राहत देने के लिए पूमरे ने 16 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का घोषणा किया है.

ये स्पेशल ट्रेन चलेंगी

  • – ट्रेन नंबर 05576 सहरसा-रायपुर स्पेशल 17 नवंबर को सहरसा से 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.00 बजे रायपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी जं., किउल, झाझा के रास्ते जायेगी.

  • – ट्रेन नंबर 01705 जबलपुर-दानापुर स्पेशल जबलपुर से 22 नवंबर को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर आयेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जायेगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल दानापुर से 23 नवंबर को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

  • – ट्रेन नंबर 02253 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 17 नवंबर को 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

  • – ट्रेन नंबर 04070 नयी दिल्ली-पूर्णिया जं. स्पेशल नयी दिल्ली से 17 नवंबर को 00.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.40 बजे पूर्णिया जं. पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दौरभ मधेपुरा, बनमंखी के रास्ते जायेगी.

  • वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04069 पूर्णिया जं.-नयी दिल्ली स्पेशल पूर्णिया जं से 18 नवंबर को 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दौरभ मधेपुरा, बनमंखी के रास्ते जायेगी.

  • – ट्रेन नंबर 01151 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 17.11.2023 को 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जायेगी.वापसी में ट्रेन नंबर 01150 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल दानापुर से 17 नवंबर को 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

  • – ट्रेन नंबर 01110 दानापुर-पूणे स्पेशल दानापुर से 18 नवंबर को 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.00 बजे पूणे पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जायेगी.

  • – ट्रेन नंबर 02353 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 20, 22, 24, 26, 28 एवं 30 नवंबर को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जायेगी.

  • – ट्रेन नंबर 02354 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 21, 23, 25, 27, 29 नवंबर एवं 01 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 08.00 बजे प्रस्थान कर 21.55 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जायेगी.

  • – ट्रेन नंबर 02303 हावड़ा-पटना स्पेशल 19, 22, 23, 26, 29 एवं 30 नवंबर को हावड़ा से 05.30 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 02304 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से इसी दिन 14.40 बजे प्रस्थान कर 23.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

सहरसा-रायपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी. 05576 सहरसा-रायपुर स्पेशल 17 नवंबर को को सहरसा से 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.00 बजे रायपुर पहुंचेगी. 05522 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन भी शुक्रवार को दरभंगा से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते जायेगी. 02253 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. 09623 अजमेर-बरौनी स्पेशल शनिवार को अजमेर से 16.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

छपरा कचहरी से अमृतसर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल एक जोड़ी ट्रेन

छठ पूजा में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 05041/05042 छपरा कचहरी-अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21 व 25 नवंबर को छपरा कचहरी से और 22 व 26 नवंबर को अमृतसर से दो फेरों के लिए किया जाएगा. यह ट्रेन गोरखपुर से कप्तानगंज जंक्शन-पडरौना के रास्ते चलेगी. इससे गोपालगंज जिले के यात्रियों को विशेष राहत मिलेगी. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05041 छपरा कचहरी-अमृतसर छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 व 25 नवंबर को छपरा कचहरी से सुबह 09.30 बजे चलेगी. इसके बाद मसरख से 10.22 बजे, दिघवा दुबौली से 10.52 बजे, थावे से 12.20 बजे, पडरौना से दोपहर 01.15 बजे, कप्तानगंज से 01.42 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, खलीलालाबाद से 03.10 बजे, बस्ती से 03.45 बजे, गोंडा से 05.05 बजे, सीतापुर से रात 08.20 बजे, मुरादाबाद से रात में 01.48 बजे तथा सहारनपुर से सुबह 05.10 बजे छूटकर दोपहर 02 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में 05042 अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी 22 व 26 नवंबर को अमृतसर से शाम 05.45 बजे प्रस्थान करेगी. सहारनपुर से रात में 02.05 बजे, मुरादाबाद से सुबह 05.33 बजे, सीतापुर से 11.25 बजे, गोंडा से दोपहर 02.35 बजे, बस्ती से 03.50 बजे, खलीलाबाद से शाम 04.17 बजे, गोरखपुर से 04.50 बजे, कप्तानगंज से शाम 05.35 बजे, पडरौना से 06.02 बजे, थावे से 07.20 बजे, दिघवा दुबौली से रात में 08.35 बजे तथा मसरख से 09.12 बजे छूटकर रात 10 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

Also Read: बिहार: छठ पूजा को लेकर बाजारों में रौनक, लोगों की उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें..

अजमेर से बरौनी के लिए चली पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ महापर्व को लेकर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न स्टेशनों से बरौनी एवं न्यू बरौनी के लिए कुछ और पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 05576 सहरसा-रायपुर स्पेशल 17 नवंबर को सहरसा से 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.00 बजे रायपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी जंक्शन, किऊल, झाझा के रास्ते जायेगी. 02253 दरभंगा- नयी दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 17 नवंबर को 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जायेगी. 04070 नयी दिल्ली-पूर्णिया जंक्शन. स्पेशल नयी दिल्ली से 17 नवंबर को 00.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.40 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दौरभ मधेपुरा, बनमनखी के रास्ते जायेगी. 04069 पूर्णिया जंकशन- नयी दिल्ली स्पेशल पूर्णिया जंक्शन से 18 जंक्शन को 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दौरभ मधेपुरा, बनमनखी के रास्ते जायेगी. 09623 अजमेर-बरौनी स्पेशल 18 नवंबर को अजमेर से 16.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, बछवाड़ा के रास्ते जायेगी. 09624 बरौनी-अजमेर स्पेशल 20 नवंबर को बरौनी से 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बछवाड़ा, हाजीपुर के रास्ते जायेगी.

Next Article

Exit mobile version