Special Train: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04698/04697 लुधियाना-सहरसा-लुधियाना पूजा विशेष गाड़ी का संचलन लुधियाना से एक नवंबर को तथा सहरसा से तीन नवंबर को एक फेरे के लिए किया जायेगा.
ये रहेगा रूट और समय
04698 लुधियाना-सहरसा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी एक नवंबर को लुधियाना से 22.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अंबाला कैंट से 00.40 बजे, मुरादाबाद से 06.00 बजे, बरेली से 07.32 बजे, सीतापुर से 11.25 बजे, गोंडा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00.10 बजे, बरौनी से एक.15 बजे, बेगूसराय से एक.35 बजे, खगड़िया से 02.12 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी.
सहरसा से 10 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन
04697 सहरसा-लुधियाना अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी तीन नवंबर को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर बरौनी से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 14.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोंडा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे, बरेली से 06.22 बजे, मुरादाबाद से 08.20 बजे, सहारनपुर से 11.40 बजे तथा अम्बाला कैंट 13.25 बजे, सरहिन्द से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.30 बजे छूटकर लुधियाना से 16.00 पहुंचेगी.