24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने बेरोजगारों के लिए लाया जेटीबीएस योजना, बिहार के इन स्टेशनों पर एजेंट बन काटेंगे अनारक्षित टिकट

समस्तीपुर रेल मंडल समस्तीपुर सहित कुल 28 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती करेगा. इन स्टेशनों पर जेटीबीएस के माध्यम से लोग अनारक्षित टिकट काट सकेंगे. इसके अलावा मासिक सीजन टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट काटने की भी सुविधा उन्हें मिलेगी.

सहरसा. रेलवे ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी पहल की है. समस्तीपुर रेल मंडल समस्तीपुर सहित कुल 28 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती करेगा. इन स्टेशनों पर जेटीबीएस के माध्यम से लोग अनारक्षित टिकट काट सकेंगे. इसके अलावा मासिक सीजन टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट काटने की भी सुविधा उन्हें मिलेगी. आसपास के स्टेशनों को इसके लिए चयनित किया गया है.

कमीशन के आधार पर होगा भुगतान

चयन प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही साफ-सुथरी छवि के युवाओं का चयन किया जायेगा. 10 नवंबर तक समस्तीपुर रेल मंडल इसके लिए आवेदन लेगा. कमीशन के आधार पर इनका भुगतान किया जायेगा. फिलहाल प्रति टिकट 2 व मासिक सीजन टिकट पर 5 रुपये का भुगतान रेलवे की ओर से निर्धारित है.

इन स्टेशनों को भी किया गया शामिल

समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी, नरकटियागंज, जनकपुर रोड, सुगौली, बगहा, बैरगनिया, लहेरियासराय, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, रुसेरा घाट, सिमरी बख्तियारपुर, चकिया, हरनगर, बनमनखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, हसनपुर रोड और मोतीपुर शामिल है.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति जल्द, अगले माह जारी हो सकता है विज्ञापन

12 घंटा विलंब से पहुंची जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन

05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन 12 घंटा विलंब से शुक्रवार को सहरसा जंक्शन पहुंची. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए. ट्रेन विलंब होने से 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार को 7 घंटा देरी से जमालपुर के लिए खुली. ट्रेन विलंब होने से जमालपुर जाने वाले यात्री काफी परेशान हुए. वहीं अधिकांश यात्री सहरसा-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से मानसी पहुंचकर दिल्ली के लिए वैशाली एक्सप्रेस पकड़ते हैं.

एसीएम पहुंचे सहरसा, स्टॉल का किया निरीक्षण

समस्तीपुर डिवीजन के एसीएम राजेश कुमार अपनी टीम के साथ शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे. जहां विभागीय समीक्षा के बाद स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया. इसके बाद सहरसा के लिए रवाना हुए. सहरसा पहुंचकर भी स्टॉल निरीक्षण के साथ विभागीय समीक्षा की. साथ ही फेस्टिवल में चेकिंग व्यवस्था बढ़ाने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव के अलावा सहरसा डीसीआई सुशील कुमार बरियार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें