मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से इस साल सिर्फ ट्रेन से मुंबई, राजस्थान, गुजरात, महारास्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों 25 करोड़ से अधिक राशि की लीची भेजी गयी है. इस दौरान रेलवे ने भी रिकार्ड लीची की ढुलाई की है. बीते साल की अपेक्षा 3684 क्विंटल लीची अधिक की ढुलाई हुई है, जो रेलवे के लिए रिकॉर्ड है. इससे रेलवे ने अबतक 61.70 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है.
मंगलवार को सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर से लीची ढुलाई की रिपोर्ट भी जारी की है. 20 जून तक रेलवे से विशेष वीपी के माध्यम से लीची की ढुलाई होगी. हालांकि, पार्सलयान से कभी भी लीची भेजी जा सकती है.
किसानों ने मुजफ्फरपुर से 20 मई से 13 जून तक वीपी (पार्सल वैन) से 5625 क्विंटल लीची एवं एसएलआर से 840 क्विंटल लीची लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन भेजी है. इससे करीब 12 करोड़ रुपये का करोबार हुआ. इससे रेलवे को भी 46.31 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं किसान ने छह करोड़ से अधिक का व्यापार बिहार के बाहर किया. इसके अलावा किसानों ने ट्रक, निजी वाहन, पिकअप, सात करोड़ से अधिक की लीची दूसरे राज्यों को भेजी गयी.
इसके अलावा 08 मई से 13 जून 2022 तक लूज पार्सल वैन से 2988 क्विंटल लीची गुजरात के राजकोट, राजस्थान के जयपुर, गुजरात के सूरत, पंजाब के अमृतसर, दिल्ली, महाराष्ट्र के भुसावल समेत कई स्टेशनों को भेजी गयी. इससे रेलवे को 15.38 लाख राजस्व मिला.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस बार रेल प्रशासन मुजफ्फरपुर जंक्शन से 20 मई 2022 से लीची ढुलाई को लेकर विशेष व्यवस्था की थी. बिचौलिए को दूर करने के लिए मुबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में विशेषवीपी लगाया था. इससे मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के किसानों एवं व्यापारियों ने सीधे रेलवे बुकिंग काउंटर से लीची बुक कर भेजी.
किसानों को कम किराया भुगतान पर पवन एक्सप्रेस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक एवं अन्य स्टेशनों को लीची भेजी गयी. उन्होंने कहा कि जंक्शन से अब तक 9453 क्विंटल का रिकॉर्ड ढुलाई हुई. इससे रेलवे को 61.70 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ. वर्ष 2021 में मुजफ्फरपुर जंक्शन से 5769 क्विंटल लीची की ढुलाई हुई थी. इससे रेलवे को 30.22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE