रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, किउल-लखीसराय-शेखपुरा वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, चेक करें डीटेल्स
रेलवे (Railways) ने कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया है. रेलवे जिनके मार्ग बदले हैं उन ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं, जिन्हें बदले हुए रूट से चलाया जाएगा.
दानापुर मंडल के किउल-लक्खीसराय-शेखपुरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना है. इस काम की वजह से रेलवे (Railways) ने कई ट्रेनों के परिचालन (train route diverted) में परिवर्तन किया है. रेलवे जिनके मार्ग बदले हैं उन ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं, जिन्हें बदले हुए रूट से चलाया जाएगा.
बदले हुए रूट पर चलने वाली ट्रेन
– आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं.13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते, – दिनांक 20.02.2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते होगी.
– दिनांक 18.02.2023 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाइपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते होगी
– दिनांक 19.02.2023 एवं 21.02.2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाइपास-मोकामा के रास्ते
– दिनांक 19.02.2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाइपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते किया जायेगा.