सहरसा. छठ महापर्व की समाप्ति के बाद भीड़ तक सहरसा जंक्शन से प्रत्येक दिन रोजाना त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी. छठ समाप्ति के बाद सुरक्षा परिचालन और यात्री सुविधा को लेकर गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. इसके बाद स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सुरक्षा परिचालन और वाणिज्य को लेकर करीब एक घंटे तक विभागीय समीक्षा की और गाइडलाइन जारी किया. साथ में समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद भी मौजूद थे. विभागीय समीक्षा के बाद प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया. साथ में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एफएम अमिताभ प्रभाकर के अलावा समस्तीपुर डिवीजन के डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, दिनेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी, टीआई किशोर कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
फ्लैक्सी सीट से स्पेशल ट्रेन की मिलेगी जानकारी
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने प्रेसवार्ता में बताया कि सहरसा जंक्शन कोसी एरिया का महत्वपूर्ण स्टेशन है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यात्रियों को कई सुविधाओं में बढ़ोतरी की जायेगी. सहरसा जंक्शन से छठ पर्व की समाप्ति के बाद स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जायेगी. ऐसे में छठ समाप्ति के बाद हर दिन सहरसा जंक्शन से त्योहार स्पेशल चलायी जायेगी. जिसकी मॉनिटरिंग समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम करेंगे. वहीं यात्रियों को फ्लैक्सी सीट के माध्यम से त्योहार स्पेशल ट्रेन की जानकारी मिल सकेगी.
यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर खास निर्देश
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने छठ महापर्व को लेकर सभी संबंधित विभागों को खास निर्देश जारी किया किया है. होल्डिंग एरिया में कैंप लगाकर स्वास्थ्य सुविधा पानी और बैठने की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
डिवीजन से खुलेगी कई त्योहार स्पेशल
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि अब तक छठ पर्व को लेकर दूसरे डिवीजन से ट्रेन चलायी जा रही है. छठ पर्व की समाप्ति के बाद समस्तीपुर डिवीजन से कई ट्रेन रोजाना चलेगी. जिसमें सहरसा जंक्शन से हर दिन एक स्पेशल ट्रेन दिल्ली पंजाब के लिए होगी. वहीं भीड़ को देखते हुए संबंधित विभागों को अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने का भी निर्देश जारी किया है.
स्टेशन पर होगी एंबुलेंस की व्यवस्था
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला प्रशासन से समन्वय बनाने के लिए कहा है. वहीं जिला प्रशासन से समन्वय के बाद सहरसा जंक्शन पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था करायी जायेगी. ताकि अप्रिय घटना होने पर यात्रियों को तुरंत समुचित इलाज हो सके.
कई ट्रेनों में टिकट चेकिंग जांच
समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद के नेतृत्व में समस्तीपुर से सहरसा तक के बीच सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें जानकी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, हाटे बाजार एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल है.
मुसाफिरखाना में प्राथमिक उपचार केंद्र
यात्रियों की सुविधा को लेकर सहरसा जंक्शन के मुसाफिरखाना में प्राथमिक उपचार केंद्र खोला गया है. छठ महापर्व को लेकर दूसरे प्रदेशों से सहरसा आने वाले यात्रियों की ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सहरसा जंक्शन पर प्राथमिक उपचार केंद्र खोला है. ताकि अप्रिय घटना पर प्राथमिक उपचार हो सके. रेल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अन्य कर्मचारियों को भी केंद्र पर लगाया गया है.