Special Train in Bihar दिवाली व छठ के मद्देनजर रेलवे ने गया व पटना से आनंद विहार के बीच तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि .03255 पटना-आनंद विहार पूजा स्पेशल 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को पटना से 22:20 बजे और 03256 आनंद विहार-पटना स्पेशल से 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को 23:30 बजे खुलेगी. वहीं, 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को 22:20 बजे और 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को 23:30 बजे खुलेगी. वहीं, 03635 गया-आनंद विहार पूजा स्पेशल 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 14:15 बजे और 03636 आनंद विहार-गया पूजा स्पेशल 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 7 बजे खुलेगी.
बिहार के भागलपुर के मालदा डिवीजन के गोड्डा-पोड़ैयाहाट स्टेशन के बीच कठौन स्टेशन पर एनआइ कार्य के लिए 12 से 14 अक्तूबर के बीच ट्रेनों के परिचालन समय में फेरबदल किया गया है. हॉल्ट से ब्लॉक स्टेशन बनाने के लिए तीन लाइनों को बिछाया जायेगा. नॉन-इंटरलॉकिंग अवधि के दौरान तीन दिन ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की आवश्यकता होगी. इनमें 03482 भागलपुर-गोड्डा डेमू पैसेंजर 12 अक्तूबर को 80 मिनट व 13 अक्तूबर को एक घंटे रिशेड्यूल किया जायेगा. 13 अक्तूबर को 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का एक घंटे रिशेड्यूल किया जायेगा. 14 अक्तूबर को 03482 भागलपुर-गोड्डा डेमू पैसेंजर के परिचालन में एक घंटे का विलंब होगा.
आरपीएफ के आइजी अमरेश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये क्राइम की समीक्षा मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया. छिनतई, चाेरी, नशा खुरानी के अलावा रेलवे संपत्ति चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. ट्रेनों में यात्रा करने वाले महिला व बच्चों की सुरक्षा पर जोर दिया. आइजी ने मेरी सहेली अभियान के तहत यात्रा के दौरान महिला यात्रियों से फीडबैक लेने, महिलाओं के लिए चिन्हित बोगियों में पुरुषों के प्रवेश पर रोक, भीड़ के दौरान महिलाओं को बोगियों में प्रवेश करने में सहयोग करने का निर्देश दिया. त्योहारों को लेकर टिकट कालाबाजारी करने वाले दलालों की गिरफ्तारी व उनके गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. नशा खुरानी के प्रति यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए स्टेशन व ट्रेनों में माइकिंग करने, चेन पुलिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने व ट्रैक पर लाेगाें व मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगाने पर जोर दिया.