दिवाली-छठ पूजा पर उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे चला रही ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग

दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न शहरों से पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी, बेगूसराय, सहरसा, रक्सौल समेत विभिन्न स्टेशनों के लिए दर्जनों पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2023 6:13 PM

दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए देश के विभिन्न शहरों से पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी, बेगूसराय, सहरसा, रक्सौल समेत विभिन्न स्टेशनों के लिए दर्जनों पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के पीआरओ सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए विभिन्न स्टेशनों पर आने वाली, खुलने वाली और गुजरने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची के बारे में विस्तार से बताया.

आनंद विहार – जोगबनी – आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 04010 आनंद विहार टर्मिनल – जोगबनी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. यह ट्रेन साथ नवंबर से 28 नवंबर तक दोनों स्टेशनों के बीच कुल आठ फेरे लगाएगी.

  • ट्रेन नंबर 04009 जोगबनी – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन जोगबनी से बुधवार को सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और 16.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 9 नवंबर से 30 नवंबर तक हर मंगलवार को होगा.

  • 04010 / 04009 आनंद विहार टर्मिनल – जोगबनी – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से खुलकार गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी जंक्शन, बरेली कैंट, सीतापुर, गोंडा जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा, सोनपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, शाहपुर पटोरी, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जं., नवगछिया, कटिहार जंक्शन, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया के रास्ते जोगबनी पहुंचेगी. उक्त ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल क्लास के बोगी होंगे.

जम्मूतवी-बरौनी जंक्शन स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 04646 जम्मूतवी -बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और 31 नवंबर तक हर गुरुवार को होगा. यह ट्रेन जम्मूतवी से सुबह 05:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04645 का परिचालन 20 अक्टूबर से शुरू हुआ है और यह एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन बरौनी जंक्शन से शुक्रवार को दोपहर 03:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

  • जम्मूतवी-बरौनी जंक्शन स्पेशल ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर लक्सर जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, शाहपुर पटोरी और बछवाड़ा जंक्शन, बरौनी जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 01662 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को 11:10 बजे प्रस्थान करती है और 11:20 बजे सहरसा पहुंचती है. ट्रेन नंबर 01661 सहरसा से 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 14:30 बजे प्रस्थान करती है और 13:55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचती है.

  • यह ट्रेन आनंद विहार टी, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली (एनआर), हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, बेगू सराय, खगड़िया जं., एस बख्तियारपुर, सहरसा जंक्शन पर रुकेगी.

Also Read: फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस कुछ ही घंटों में फुल, जानें कितनी है वेटिंग लिस्ट

हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 03043 हावड़ा से 21 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हर शनिवार को 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 03044 रक्सौल से 22 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को 16:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

  • यह ट्रेन बंदेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित वातानुकूलित ट्रेनें शामिल हैं.

Also Read: पटना में कल डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, इन गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री, घर से निकलने से पहले कर लें चेक

Next Article

Exit mobile version