Loading election data...

Bihar: आज से 16 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी पंद्रह जोड़ी पैसेंजर व एक्सप्रेस, यात्रा से पहले जानें जरूरी बातें

Railway News: मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस व 16 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों की रूट बदली गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 11:29 AM

Railway News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 09 से 13 अक्टूबर तक प्री-नन इंटरलॉकिंग एवं 14 से 16 तक नन इंटरलॉकिंग का कार्य चलेगा. इसको लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली 14 एक्सप्रेस व 16 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है. बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के आउटर में हाल में बनीं चार स्टंपिंग लाइन को चालू करने व प्लेटफॉर्म एक की लाइन से प्वाइंट हटाने 16 अक्टूबर तक नन इंटरलॉकिंग कार्य चलना है.

ये पैसेंजर ट्रेनें रहेगी रद्द

गाड़ी संख्या 05595/96 दरभंगा-सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर 9 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05258/59 मुजफ्फरपुरनरकटियागंज 11 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05265/66 पाटलिपुत्र-दरभंगा 11 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05253/ 54 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर 11 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05287/88 रक्सौल-मुजफ्फरपुर 14 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05257/ 60 मुजफ्फरपुरनरकटियागंज 14 से 16 तक, गाड़ी संख्या 05505/06 समस्तीपुरमुजफ्फरपुर 14 से 16 तक., गाड़ी संख्या 05261/62 मुजफ्फरपुरनरकटियागंज 14 से 16 तक

ये एक्सप्स ट्रेनें रहेंगी रद्द

रे गाड़ी संख्या 15515/16 रक्सौल-दानापुर इंटरसिटी 14 से 16 तक, गाड़ी संख्या 14005 अप लिच्छवी एक्सप्रेस 15 से 17 तक, गाड़ी संख्या 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस 13 से 15 तक, गाड़ी संख्या 5201/02 पाटलिपुत्रनरकटियागंज 14 से 16 तक, गाड़ी संख्या 03219/20 पाटलिपुत्रअयोध्या स्पेशल 14 व 15 को, गाड़ी संख्या 19269/ 70 मुजफ्फरपुर पोरबंदर 13 व 16 को, गाड़ी संख्या 19053/ 54 मुजफ्फरपुर-सूरत 14 व 16 को

मुजफ्फरपुर के बदले अन्य स्टेशनों तक चलने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 12211/ 12 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 12 व 14 को मोतिहारी से चलेगी. इसके अलावा 13021 अप मिथिला 10 से 15 तक बरौनी तक चलेगी. वहीं, 13022 डाउन मिथिला 11 से 16 तक बरौनी से जायेगी. गाड़ी संख्या 13419/20 भागलपुर जनसेवा 10 से 16 तक नारायणपुर से चलेगी. गाड़ी संख्या 15227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर 13 को नारायणपुर में ही रुक जायेगी.

Also Read: बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, महाबोधि सहित दिल्ली-हावड़ा जानेवाली ट्रेनों में सीटें फुल
14-16 तक हाजीपुर के रास्ते चलेगी सप्तक्रांति एक्सप्रेस

12557 अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस 14 से 16 तक हाजीपुर रूट से चलेगी. इसके अलावा 02564 नई दिल्ली क्लोन व गाड़ी संख्या 15028 मौर्य एक्सप्रेस 14 से 16 तक देसरी शाहपुर पटोरी के रास्ते चलेगी. इसके अलावा 14007/08 सदभावना एक्सप्रेस 13 व 14 को नरकटियागंज रूट, 14016 सद्भावना एक्सप्रेस 14 को नरकटियागंज रूट, 19038 डाउन अवध 15 व 16 हाजीपुर रूट से चलेगी. 15211 जननायक एक्सप्रेस 15 को दरभंगा सीतामढ़ी रक्सौल रूट, 15267 रक्सौल मुंबई एलटीटी 15 को नरकटियागंज रूट, 15051 अप पूर्वांचल 14 को हाजीपुर छपरा रूट से चलेगी.

Next Article

Exit mobile version