बिहार में बसंत पंचमी के दिन सुबह में हुए झमाझम बारिश के बाद मौसम भी सुहाना हो गया है. हालांकि हवा का रुख बदलने और बारिश के बाद दिन के साथ साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने से लोगों को कनकनी से राहत मिली है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में 13 फरवरी को बारिश हुई. 14 फरवरी की सुबह से ही इन जिलों में बारिश हो रही है.राजधानी पटना में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पूर्वा और पछुआ हवाओं के एक साथ चलने से और हवा में नमी की बढ़ोत्तरी होने से बारिश हो रही है. आज भी बिहार के 19 जिलों में रुक-रुक कर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होती रहेगी. साथ ही कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. देखिए वीडियो…
Also Read: Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, दिन में धूप…. और रात में कनकनी