Bihar Weather Forecast: बिहार में मानसून की सक्रियता जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन घंटों में बिहार के कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने चेतावनी में कहा है कि अगले एक से तीन घंटों में मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और गोपालगंज जिलों के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
9 से 11 जुलाई तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना
इसके अलावा मौसम विभाग ने 9 से 11 जुलाई तक पूरे राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान राज्य भर में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. मंगलवार को दरभंगा, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और किशनगंज में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में मानसून की बारिश में कुछ कमी आ सकती है.
Also Read: बिहार के 28 जिले में सामान्य से कम बारिश, किशनगंज आगे, मधुबनी सबसे पीछे
किसानों को खेतों में न जाने की सलाह
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. खास तौर पर खुले में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे पक्के मकान में शरण लें और ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें. विभाग ने किसानों को भी अगले तीन घंटे खेतों में जाने से बचने की सलाह दी है. विभाग ने कहा है कि जब तक मौसम सामान्य न हो जाए खेतों में जाने से बचें.