Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में फिर से रंग बदलेगा मौसम, जानिए आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग

आइएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 से 26 मई तक बिहार में अधिकांश जगहों पर 10 से 50 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान बादलों की तेज गर्जना के साथ हवा की गति से 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का भी पूर्वानुमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 10:21 PM
an image

Bihar Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने आशंका जतायी है कि 23 से 26 मई (चार दिन) तक के लिए पूरे बिहार को वर्षा, मेघ-गर्जन, वज्रपात के साथ आंधी व ओलावृष्टि का असर झेलना पर सकता है. आइएमडी ने इसका पूर्वानुमान जारी किया है. आइएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को 24-25 मई के दौरान ठनका और ओला वृष्टि से खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है.

23 से 26 मई तक बारिश होने के आसार

आइएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 से 26 मई तक बिहार में अधिकांश जगहों पर 10 से 50 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान बादलों की तेज गर्जना के साथ हवा की गति से 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का भी पूर्वानुमान है. यह मौसमी उपद्रव 23 मई की दोपहर बाद से उत्तरी बिहार में शुरू होगा. विशेष रूप से उत्तर से पूर्व की तरफ शक्तिशाली हवाओं का खास प्रभाव देखा जायेगा. इसी इलाके में ठनका और ओला वृष्टि के आसार भी हैं.

तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने का पूर्वानुमान

24-25 मई को पूरे बिहार में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. साथ ही पूर्वी बिहार में सीवियर श्रेणी की आंधी पानी की स्थिति बनने की आशंका है. इस मौसमी उपद्रव से पूरे बिहार में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने ठनका और ओला वृष्टि से बचने की गाइड लाइन भी जारी कर दी है.

Also Read: Video: धीरेंद्र शास्त्री नहीं भूल पा रहे बिहार को, MP में कथा के दौरान बिहारियों को लेकर कही ये बात
आंधी-पानी और ठनका की वजह

बंगाल की खाड़ी की तरफ से उत्तरी बिहार में दाखिल हो रही भारी नमी युक्त पुरवैया और दक्षिण बिहार में सूखी पछुआ हवा के मिलने से तेज मेघ गर्जना के साथ आंधी-पानी की स्थिति बनेगी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दरअसल पूर्वी उत्तर प्रदेश में बना विशेष परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ इस मौसमी उपद्रव को और तेज बना देंगे.

Exit mobile version