21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कई हिस्सों में आंधी-पानी का अलर्ट, ओला वृष्टि की भी आशंका, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रविवार को भोजपुर, पटना, रोहतास, वैशाली, सारण, बेगूसराय, दरभंगा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अरवल, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गोपालगंज ,सीवान और पूर्वी चंपारण में सामान्य से मध्यम बारिश हुई है.

बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही नमी और रविवार को अचानक पूर्वी उत्तरप्रदेश के आसमान में बने चक्रवाती क्षेत्र से बिहार में मौसमी उपद्रव शुरू हो गये हैं. फ्रीजिंग लेवल सामान्य से कुछ नीचे आ जाने से कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि भी हुई है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों सोमवार और मंगलवार तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से मध्यम बारिश और एक-दो जगह पर भारी बारिश के आसार बने हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर ठनका और ओला वृष्टि की भी आशंका है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चल सकती है.

सोमवार को भी आंधी-पानी की संभावना

चक्रवाती परिसंचरण की वजह से बने शक्तिशाली निम्न वायुदाब का केंद्र बन जाने से बादलों का पूरा समूह दोपहर एक बजे से भोजपुर,गोपालगंज , चंपारण से होते हुए उत्तर में शाम पांच बजे तक दरभंगा को पार कर गया. सोमवार को मध्य सामान्य तौर पर पूरे बिहार में विशेष रूप से बिहार में आंधी-पानी की संभावना है. रविवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. सीमित क्षेत्रों में ओला वृष्टि भी हुई है.

कई क्षेत्रों में ओला वृष्टि

बताया जा रहा है कि गंगा से सटे कई क्षेत्रों में ओला वृष्टि दर्ज की गयी है. रविवार को भोजपुर, पटना, रोहतास, वैशाली, सारण, बेगूसराय, दरभंगा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, अरवल, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गोपालगंज ,सीवान और पूर्वी चंपारण में सामान्य से मध्यम बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक सामान्य तौर पर बिहार में इन दिनों फ्रीजिंग लेवल आसमान में तीन किलोमीटर ऊंचाई पर रहता है, लेकिन रविवार को फ्रीजिंग लेवल तीन से दो किलोमीटर के बीच में आ गया था. इसलिए कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं.

Also Read: पटना में आफत की बारिश, कई जगह आंधी से गिरे पेड़, मुहल्लों में आधा से एक फुट तक भरा पानी
दो से छह डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान

अचानक बदले मौसमी की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी, मध्य बिहार और तराई से सटे इलाकों में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है. दक्षिणी बिहार में दिन का पार दो से छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. अगले दो दिन दिन का तापमान तकरीबन पूरे बिहार का सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मई के प्रथम सप्ताह में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें