पटना में बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत, 4 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

शुक्रवार की रात को पटना में 10 मिनट की बारिश के बाद मौसम और राहत भरा हो गया व पटना का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं दिन भर बादल छाए रहने की वजह से तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 11:22 PM

पटना के मौसम में आये परिवर्तन से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर तक बादल छाये रहे. वहीं रात हुई झमाझम बारिश भी हुई. मौसम में हुए इस बदलाव के कारण तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी और लोगों को लू से निजात मिली है.

4 डिग्री गिरा तापमान 

शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार को शहर के अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस से चार डिग्री कम है. वहीं रात को राजधानी में हुई बारिश के बाद मौसम और राहत भरा हो गया व पटना का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

पटना में बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत, 4 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 4
24 घंटे तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना व आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने के आसार नहीं है. शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है. हल्की बारिश भी हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

पटना में बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत, 4 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 5
आज भी गर्मी से राहत की उम्मीद

मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मध्य उत्तर प्रदेश और बंगला देश के ऊपर एक टर्फ लाइन बनी हुई है. इसके देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है और उसी के कारण राजधानी पटना व आसपास के क्षेत्रों में मौसम परिवर्तन हुआ है. मौसम का यह रुख 22 अप्रैल शनिवार को भी बना रहेगा.

Also Read: महंगाई की मार: बिहार में सुधा डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमतें, 24 अप्रैल से जानिए कितने में मिलेगा एक लीटर दूध तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना

वहीं अगर पूरे राज्य कई बात करें तो 21 अप्रैल को कहीं भी लू नहीं चली. अगले पांच दिनों तक प्रदेश में लू नहीं चलने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के मुताबिक अगले पांच दिन बिहार में आंधी-पानी का दौर अलग-अलग स्थानों पर जारी रहेगा. इसकी वजह से रात और दिन के तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है. फिलहाल पिछले 24 घंटे में उच्चतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version