पटना में सात घंटे की बारिश भी नहीं झेल सकी सड़क, कंकड़बाग में बस के पहिये समेत धंसी रोड

कंकड़बाग में टेंपु स्टैंड के पास स्थित वीमार्ट के सामने की सड़क शुक्रवार को बारिश के दौरान बस के गुजरते समय उसके वजन को सह नहीं सका और धंस गया. पटना में शुक्रवार को सात घंटे में 39 मिमी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2023 1:54 AM
an image

पटना में शुक्रवार को दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही और सात घंटे में 39 मिमी पानी बरसा. इसके कारण शहर के कई इलाकों में एक से दो फुट तक पानी लग गया. हालांकि अधिकतर जगहों पर बारिश खत्म होने के बाद तेजी से पानी निकल भी गया. निचले इलाके में जहां कहीं, पानी बचा भी, वह एक फुट के नीचे ही था और देर रात तक उसको निकालने की नगर निगम की कवायद जारी थी. इस दौरान न केवल नगर निगम की क्विक रिस्पांस टीम सड़क पर दिखी, बल्कि उसके अधिकारी भी निगरानी करते दिखे. संप हाउस को भी लगातार चलाया गया और उसके इनलेट और आउटलेट प्रवाह की निगरानी की गयी, जिससे पानी को जल्द निकालने में मदद मिली.

कंकड़बाग में बस के चक्के समेत धंसी सड़क

कंकड़बाग में टेंपु स्टैंड के पास स्थित वीमार्ट के सामने की सड़क शुक्रवार को धंस गयी. लगभग एक मीटर त्रिज्या की गोलाई में सड़क के एक हिस्से के धंसने की वजह यहां नमामि गंगे के अंतर्गत सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढ़ा खोदना रही. नीचे सीवरेज पाइप डालने के बाद बुडको ने इसे मिट्टी से भर दिया और इसके बाद पथ निर्माण विभाग को इस कटे हिस्से पर सड़क का निर्माण कराने के लिए राशि चुका दी जिससे पथ निर्माण विभाग ने कुछ दिन पहले इस जगह पिच सड़क का निर्माण भी करा दिया . लेकिन गड्ढ़े को भरने में इस्तेमाल की गयी मिट्टी बारिश का पानी रिस कर जाने के बाद दब गयी. आधार के नीचे चले जाने से ऊपर का पिच सड़क भी कमजोर हो गयी और शुक्रवार की बारिश के दौरान बस के गुजरते समय उसके वजन को सह नहीं सका और धंस गया.

विधानसभा के आसपास हुई सबसे अधिक बारिश

शुक्रवार की बारिश पूरे शहर में एक समान नहीं होकर अलग-अलग मोहल्लों में अलग-अलग समय में हुई और उनकी तीव्रता में भी अंतर रहा. विधानसभा, वीरचंद पटेल पथ, आयकर गोलंबर आदि के आसपास सबसे अधिक बारिश हुई. दोपहर एक से 2:30 बजे के बीच यहां इतनी पानी बरसा कि सड़क से गुजरते समय सीएम के कारकेड का आधे से अधिक पहिया इसमें डूब गया और वह पानी का तेज छींटा उड़ाते हुए निकली. सप्तमूर्ति गाेलंबर के आसपास डेढ़ से दो फुट तक पानी भर गया. कमोवेश यही स्थिति आर ब्लॉक और आयकर गोलंबर की भी रही और वहां भी एक से डेढ़ फुट तक पानी लगा दिखा.

Also Read: बिहार में दो नाबालिग सहेलियों को आपस में हुआ प्यार, मंदिर में शादी कर पहुंची पुलिस थाने, फिर हुआ कुछ ऐसा…

नगर निगम पानी निकालने में दिखी सक्रिय

हालांकि, बारिश शुरू होते साथ नगर निगम के अधिकारी भी पानी निकलने के प्रयास में पूरी तरह सक्रिय दिखे. विधानसभा में नगर निगम कर्मी छोटे टैंकर से पानी निकाल कर बाहर में ले जाकर बहा रहे थे. हालांकि बारिश की तेज रफ्तार के कारण यह बहुत कारगर नहीं दिख रहा था और विधानसभा परिसर में पानी भरता जा रहा था. लेकिन बारिश के कम होने के बाद इससे तेजी से पानी को निकालने में सुविधा हुई .

बार काउंसिल रोड में लगा दो फुट तक पानी

एसके पुरी में अलग-अलग जगहों पर बारिश के दौरान एक से डेढ़ फुट तक पानी लग गया और बसावन पार्क के आसपास तो यह दो फुट तक पहुंच गया था. बार काउंसिल रोड में भी आसपास की तुलना में निचला क्षेत्र होने के कारण डेढ़ से दो फुट तक पानी लग गया था, इसी तरह जेडी वीमेंस कॉलेज के पास एक से डेढ़ फुट पानी और जेपी गोलंबर, रामगुलाम चौक और करबिगहिया में अलग-अलग जगहों पर आधा से डेढ फुट तक पानी लग गया था. डाकबंगला पर एक फुट तक पानी लग गया था. हालांकि बारिश खत्म होने के दो से तीन घंटे में यह निकल गया.

Exit mobile version