Loading election data...

पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें

पटना में बुधवार को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर पानी जम गया. इस वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी बारिश की संभावना है.

By Anand Shekhar | August 23, 2023 10:09 PM
undefined
पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें 9

बुधवार दोपहर में लगभग दो घंटे तक होने वाली 8.2 एमएम की जोरदार बारिश से पटना के निचले इलाकों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया. सबसे अधिक जलजमाव खेतान मार्केट, बिरला मंदिर रोड, और राजेंद्र नगर रोड नंबर एक और दो में दिखा. आसपास के क्षेत्रों से बेहद नीचा लैंडस्केप होने के कारण देर शाम जब संप हाउस के वेल में पानी का लेवल नीचे गया, उसके बाद ही इन जगहों से तेजी से पानी निकलना शुरू हुआ.

पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें 10

गांधी मैदान सर्किल में जेपी गोलंबर के सामने इस दौरान एक से डेढ़ फीट तक पानी दिखा. आयकर गोलंबर के पास होटल पाटलिपुत्रा के पीछे से हाइकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क में भी डेढ़ फीट तक पानी दिखा. विधान सभा के सामने शहीद स्मारक गोलंबर पर भी आधा फीट से एक फीट तक पानी दिखा.

पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें 11

रामकृष्णा नगर में सर्विस लेन में बारिश से हुए जलभराव और कीचड़ में एक कार सड़क पर फंस गयी जिसे ट्रैक्टर से निकाला गया. जगनपुरा जैसे निचले इलाकों में भी कई जगह जलजमाव हुआ. करबिगहिया में भी कई जगहों पर जलभराव दिखा.

पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें 12

अशोक राजपथ में सड़क के निर्माण कार्य की वजह से टूटे फूटे होने और उसमें बारिश का जल भर जाने की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई. कंकड़बाग के भी कई मोहल्लों में बारिश के दौरान जलजमाव दिखा. इससे लोगों को आने जाने मे परेशानी हुई. पूर्वी इंदिरानगर में बीते एक सप्ताह से जमे जल का स्तर इससे और भी ऊंचा हो गया जिससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी.

पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें 13

बारिश के दौरान कई जगह नगर निगम कर्मी पानी निकालने का प्रयास करते दिखे . इस दौरान विभिन्न वार्डों में नगर निगम की क्यूआरटी सड़कों के पास स्थित मैनहोल का ढक्कन खोलते और कैचपिट को जगाती दिखी.

पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें 14

निचले इलाकों से सुपर सकर मशीन लगाकर और टयूबवेल की मदद से भी पानी बाहर फेंकने का प्रयास किया जाता रहा. साथ ही ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को उनकी पूरी क्षमता से चलाया गया और उनमें पानी के इनफ्लो और आउटफ्लो की भी लगातार निगरानी की गयी. यही वजह रही कि बारिश के दौरान जैसे पानी आया, बारिश रुकने पर उसी तेजी से निकलता भी दिखा.

पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें 15

इधर, आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि गुरुवार को पटना सहित समूचे दक्षिण- मध्य बिहार, उत्तर-पश्चिमी बिहार, उत्तर- मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में भारी बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में भी अच्छी बारिश के संकेत हैं. बुधवार तक बिहार में 495 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है, जो कि बारिश के सामान्य आंकड़े से 30 फीसदी कम है.

पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव, सड़कें झील में तब्दील, देखें तस्वीरें 16

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन बुधवार को पटना से गुजर रही है. गुरुवार को भी बिहार में इसका प्रभाव और बढ़ेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक अगस्त के शेष दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस बारिश से बिहार को काफी उम्मीदें हैं.

Next Article

Exit mobile version