Bihar Ka Mausam: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने ठंड को लेकर नई जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दिसंबर का महीना ठंड के लिहाज से बेहद खास महीना होता है. पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था, लेकिन अब मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है. मौसमी सिस्टम के एक्टिव होने से पछुआ हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होगी और कुछ जिलों में वर्षा का भी पूर्वानुमान है. इस वजह से रात के साथ साथ दिन के तापमान में भी गिरावट होने की प्रबल संभावना है. आने वाले दिनों में पटना समेत सभी जिलों के लोगों को ठिठुरन और कनकनी का एहसास होगा. इसलिए, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ठंड से बचने के लिए समुचित व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया पूर्वानुमान
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ 07 दिसंबर को पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके बाद 08 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद अगले दो दिनों में प्रदेश के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों के जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है. इस दौरान 08 से 09 दिसंबर के अवधि में दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में 3°C से 4°C तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
बिहार के इन जिलों में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, वैशाली, बेगुसराय और सारण जिले में देर रात एवं सुबह के समय तेज गति से पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. कल शुक्रवार से अगले तीन दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 °C की गिरावट होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में 08-12°C के बीच न्यूनतम तापमान रहने का पूर्वानुमान है. दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में जोरदार ठंड पड़ने वाली है, इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि आने वाले दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.