सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ का मौसम कैसा रहेगा? सोमवारी से अगले 4 दिनों की Weather Report पढ़िए…
सुल्तानगंज से देवघर के बीच कांवरिया पथ का मौसम कैसा रहेगा. इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. मानसून और बारिश को लेकर जानिए वेदर रिपोर्ट क्या कहता है...
Sultanganj To Deoghar Weather: श्रावणी मेला 2024 के दौरान सावन की चौथी सोमवारी के दिन सुल्तानगंज से देवघर तक का मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी जो श्रद्धालु जानना चाहते हैं, उनके लिए मौसम विभाग से जारी जानकारी मददगार साबित होगी. बिहार का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है. सुल्तानगंज से देवघर कांवरिया पथ का मौसम भी अभी शिवभक्तों को आनंद दे रहा है. हालांकि मौसम को लेकर चेतावनी भी प्रदेश में जारी की गयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले चार दिनों का मौसम कैसा रहेगा. सुल्तानगंज आस पास 24 घंटे के मौसम की जानकारी जानिए…
बिहार में बारिश को लेकर क्या है जानकारी…
सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ पर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए मौसम की अहम जानकारी आयी है. बिहार में बारिश का दौर इन दिनों जारी है. सुल्तानगंज से देवघर के बीच कांवरिया पथ तीन जिलों से गुजरता है. इधर, पूर्वी-मध्य पाकिस्तान से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से गुजर रही है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि दक्षिण-पूर्व यूपी के ऊपर और पूर्वी राजस्थान के आसपास एक चक्रवाती संचरण बना है. वहीं, एक ट्रफ लाइन बिकानेर से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. ये तीन कारण ऐसे बने हैं जिससे बिहार में अच्छी बारिश की संभावना है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश अभी नहीं थमेगी, मौसम विभाग ने बताया मानसून कब तक सक्रिय रहेगा
कांवरिया पथ पर कैसा मौसम रहेगा?
मौसम विभाग ने बताया कि दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होगी और गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिलेगी. भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले में भी इन दिनों बारिश हो रहे हैं. हल्की बारिश की फुहार से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. आसमान में दिनभर बादल छाए रहते हैं और गर्मी से लोगों को राहत है. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, भागलपुर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी. जिसके प्रभाव से घने बादल भी आसमान में छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश भी होगी. पूर्वा के बाद अब पछिया हवा चल सकती है.
IMD का क्या है पूर्वानुमान…
IMD पटना ने वेदर रिपोर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के तहत 12 अगस्त सोमवार को भागलपुर, बांका और मुंगेर में वज्रपात की चेतावनी है. 13 अगस्त मंगलवार को भी तीनों जिलों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी है. जबकि बांका में हल्की बारिश के भी आसार हैं. वहीं 14 अगस्त बुधवार को बांका और मुंगेर में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की चेतावनी…
इधर, मौसम खराब होने पर वज्रपात की भी घटनाएं बढ़ रही हैं. आए दिन अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो रही है. लोगों को सलाह दिया जा रहा है कि वो मौसम बिगड़ने पर खुले में निकलने से बचें. किसी पेड़ के नीचे शरण नहीं लें. पेड़ पर और खुले में ठनका गिरने के आसार अधिक रहते हैं.