बिहार में अगले 48 घंटे और जोर पकड़ेगी बारिश, पटना में जलजमाव से लोग परेशान
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव केंद्र का असर बिहार में भी शुरू हो गया है. इसकी वजह से अगले 48 घंटे में पूर्व-उत्तर बिहार में सामान्य से अधिक और शेष बिहार में सामान्य बारिश होने के आसार हैं.
पटना. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव केंद्र का असर बिहार में भी शुरू हो गया है. इसकी वजह से अगले 48 घंटे में पूर्व-उत्तर बिहार में सामान्य से अधिक और शेष बिहार में सामान्य बारिश होने के आसार हैं.
आइएमडी ने पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बुधवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. पटना में महज डेढ़ घंटे में रिकॉर्ड 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. आइएमडी के मुताबिक बिहार से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसे बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के केंद्र से और मजबूती मिलने के आसार हैं.
लिहाजा, करीब पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं. प्रदेश के कई स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. फिलहाल पटना में सुबह से कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई, लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच सर्वाधिक 70 मिलीमीटर तेज बारिश दर्ज की गयी है.
इससे ऊमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली. बिहार में अब तक सामान्य से 17% अधिक 565 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि जून की अपेक्षा जुलाई में बेहद सामान्य बारिश दर्ज की गयी है. जुलाई में कमजोर बारिश के मद्देनजर 12 जिलों में सामान्य से कम बारिश हो गयी है, जबकि जून में सभी जिलों में औसतन 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी थी.
पटना में 69 मिलीमीटर हुई झमाझम बारिश, जलजमाव से लोग परेशान
बुधवार को राजधानी पटना में दिन भर में 69. 4 मिलीमीटर बारिश हुई. बुधवार को सुबह नौ बजे के बाद कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई. फिर दोपहर दो बजे के बाद तेज बारिश हुई. इससे मुख्य सड़कों सहित गली-मुहल्ले की सड़कों पर जल जमाव होने से लोग परेशान रहे. हालांकि मुख्य जगहों पर से पानी एक-से दो घंटे में निकल गया.
इससे पहले बारिश से विधानसभा, बेली रोड में राजा बाजार से लेकर जगदेव पथ, राजवंशी नगर, पुनाइचक, कुरजी में लोयला स्कूल के समीप, राजीव नगर, इंद्रपुरी, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, खेतान मार्केट, स्टेशन गोलंबर, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, मखनिया कुआं, भिखनापहाड़ी मोड़ सहित आसपास के इलाके में जल जमाव हुआ.
विधानसभा मुख्य गेट के पास जमा पानी को निकालने के लिए सकर मशीन लगायी गयी. पानी निकालने में निगमकर्मी मुस्तैद रहे. बेली रोड में राजाबाजार से आगे सड़क पर पानी जमा होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. घुटने भर से अधिक पानी सड़कों पर जमा रहा.
Posted by Ashish Jha