पटना में दुर्गा पूजा उत्सव के मजे को बारिश ने किया किरकिरा, कई पूजा-पंडालों में जल-जमाव
Durga puja: आज बिहार की राजधानी पटना में धूमधाम से मां महागौरी की पूजा की जा रही है. इन सब के बीच रूक-रूक कर हो रहे बारिश ने त्योहार के मजे को किरकिरा कर दिया है.
Durga puja patna: बिहार में हर्षोल्लास के साथ मां शक्ति की उपासना में लोग लीन है. आज नवरात्रि का आठवां दिन यानी अष्टमी है. आज भक्ति भाव से मां महागौरी की पूजा-पाठ की जारी है. इन सब के बीच पटना में बारिश ने त्योहार के मजे को किरकिरा कर दिया है.
डाकबंगला चौराहे के पास गिरा स्वागत द्वार
सोमवार की दोपहर को हुई बारिश के बाद पटना के डाकबंगला चौराहे के पास बनाए गए पूजा पंडाल का स्वागत द्वार भरभरा कर गिर गया. द्वार गिरने के फौरन बाद मार्ग को बंद कर दिया गया. स्वागत द्वार गिरने के बाद पूजा-पंडाल के कारीगर गेट को दुरुस्त करने में जुट गए. बारिश के बीच गेट को ठीक करने में कारीगर काफी परेशान रहे.
आचानक बदला मौसम का मिजाजबिहार में बीते शनिवार तक मौसम का मिजाज ठीक था. लेकिन रविवार को एक तरफ जहां हल्की बारिश हुई. वहीं, आज सोमवार यानी नवरात्रि के अष्टमी को बिहार की राजधानी पटना समेत वैशाली, नालंदा, शेखपुरा और किशनगंज जिले में मौसम का अंदाज बदला-बदला नजर आया. पटना में दोपहर के बाद से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. बारिश ने त्योहार के रंग में थोड़ा ही सही लेकन भंग जरूर डाला है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 3, 2022
पटना मौसम विभाग की मानें 10 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. बिहार में मानसून का प्रभाव बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण देखने को मिल रहा है. विभाग की मानें तो 4 और 5 अक्टूबर को भी पटना में बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में हो सकती है बारिशपटना मौसम विभाग ने आज सोमवार को पटना समेत अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि इलाके में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.