13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कहीं आंधी तो कहीं लू के आसार, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

Bihar Weather News: दक्षिणी बिहार में लू और उत्तरी बिहार में अगले करीब दो दिनों तक थंडर स्टोर्म की स्थिति बनी रह सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों तक पूरे बिहार में आंधी-पानी की गतिविधियां तेज हो जायेंगी.

Bihar Weather News: बिहार में अगले 24 घंटे में विशेष मौसमी दशा रहेगी. दक्षिण बिहार में लू और उत्तरी बिहार में आंधी-पानी के साथ ठनका गिरने के आसार हैं. दरअसल दक्षिणी बिहार में पछुआ और उत्तरी बिहार में पुरवैया चल रही है. आइएमडी के मुताबिक हिमालय के तराई वाले इलाके से ट्रफ लाइन गुजर रही है. ट्रफ लाइन के मध्य बिहार में अगले दो दिनों में शिफ्ट होने के आसार हैं. साथ ही इसी दौरान बिहार में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय रहेगा. दोनों मौसमी दशाओं के संयुक्त प्रभाव से 24 से 26 मई तक पूरे बिहार में आंधी-पानी के साथ ठनका गिरने के आशंका बन रही है.

कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार के लिए पूरा हफ्ता मौसमी बदलावों से भरा रहेगा. इधर, रविवार को मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. कुछ जगहों पर ठनका भी गिरने की खबर है, वहीं दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी गर्मी के चलते लोग परेशान रहे.

पटना सहित सात जिलों में आग उगल रहा आसामन

दक्षिणी बिहार मसलन पटना सहित कई जिलों में रविवार को लू चली. पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शेखपुरा में उच्चतम तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री अधिक 43.1, भोजपुर में उच्चतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 43.5 , औरंगाबाद में उच्चतम तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक 44.3, बांका में सामान्य से साढ़े चार डिग्री अधिक 40.9 ,नवादा में सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक 42.6 और नालंदा में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. औरंगाबाद में प्रदेश में सर्वाधिक उच्चतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा गया में पारा 43.3 और डेहरी में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. प्रदेश में बारह जिलों में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.

इन जगहों पर लू की आशंका

कैमूर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, पटना, नवादा, शेखपुरा और खगड़िया में लू चलने के आसार हैं. आइएमडी ने इसकी अधिकारिक जानकारी साझा करते हुए अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Patna News: पुलिस पर फायरिंग मामले में SIT ने मालसलामी और बहादुपर में की छापेमारी, दो संदिग्धों को उठाया
आंधी-पानी की गतिविधियां होंगी तेज

आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि दक्षिणी बिहार में लू और उत्तरी बिहार में अगले करीब दो दिनों तक थंडर स्टोर्म की स्थिति बनी रह सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों तक पूरे बिहार में आंधी-पानी की गतिविधियां तेज हो जायेंगी. दरअसल बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ऐसा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें