पटना. रविवार रात और सोमवार दिन में हुई बारिश के कारण पूरे शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया. राजधानी के निचले इलाके में यह परेशानी अधिक देखने को मिली, जहां आसपास का पानी भी ढलाव के कारण बहकर आ गया और आधे से एक फुट तक पानी भर गया. सबसे अधिक परेशानी उन मुहल्लों में देखने को मिली, जहां किसी तरह का निर्माण कार्य चल रहा है. पानी भरे गड्ढ़े वाली सड़कों से लोगों को न केवल आने-जाने में परेशानी हुई, बल्कि बाइक सवार के लिए ऐसे गड्ढ़े बड़ी मुसीबत बन गये और कई जगह ऐसे गड्ढ़ों में फिसलकर गिरने की घटनाएं भी हुईं.
होटल पनाश से जेपी गोलंबर तक पानी में डूबी रही गांधी मैदान सर्किल
गांधी मैदान की चारों ओर बनी सड़क भी बारिश के कारण कई जगह पानी में डूबी दिखी. इस इलाके में बारिश का सबसे अधिक असर होटल मौर्या के सामने दिखा और होटल पनाश से जेपी गोलंबर तक की पूरी सड़क एक से डेढ़ फुट तक पानी में डूबी रही. इसमें आते-जाते वाहन ऐसे दिख रहे थे, जैसे तालाब से होकर गुजर रहे हों. देर शाम तक यह जलजमाव बना रहा और लाेगों को आने-जाने में परेशानी होती रही.
मीठापुर बस स्टैंड से करबिगहिया तक सड़क पर फैला कीचड़
मीठापुर बस स्टैंड से करबिगहिया तक सड़क निर्माण के लिए डाला गया बालू बारिश होने से कीचड़ बन गया. इसके कारण पोस्टलपार्क, इंदिरानगर , विग्रहपुर के लोगों को बहुत परेशानी हुई और उस सड़क से आना-जाना भी मुहाल हो गया.
अशोक राजपथ पर फैली मिट्टी भींगने से बढ़ी फिसलन
डबल डेकर ऐलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के कारण अशोक राजपथ से होकर गुजरना पहले से ही परेशानी भरा था, सोमवार की बारिश से यह परेशानी और भी बढ़ गयी. निर्माण कार्य के कारण सड़क पर फैली चिकनी मिट्टी बारिश के पानी में भींग गयी और सड़क पर उसकी एक पतली परत फैल गयी. इसके कारण वह बेहद फिसलन वाली बन गयी और उस पर बाइक चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया. कई बाइक सवार आने-जाने के दौरान फिसलकर गिरने से चोटिल भी हो गये.
पोल्शन समेत दीघा और राजीव नगर की कई गलियों में भरा पानी
बारिश का पानी दीघा के कई क्षेत्रों में फैला दिखा. गलियों के साथ साथ कई जगह मुख्य सड़क पर भी इसका असर दिखा. सबसे अधिक असर पोल्शन डेयरी के आसपास के क्षेत्राें में दिखा, जहां गली में आधा से एक फुट तक पानी दिखा. राजीव नगर के रोड नंबर 24 में भी कई जगह एक फुट तक पानी दिखा. नमामी गंगे के तहत कई जगह खुदाई का काम चल रहा है. ऐसे जगहों पर भी लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हुई .
रामकृष्णानगर और जगनपुरा में एक फुट से अधिक जमा पानी
रामकृष्णानगर और जगनपुरा में भी बारिश का बहुत अधिक असर दिखा और इसके कई क्षेत्राें में एक फुट से अधिक पानी दिखा. ऐसी जगहों पर टूटी और गड्ढ़ों से भरी सड़क से होकर आना-जाना और भी मुश्किल हो गयी, जब उस पर एक से डेढ़ फुट तक पानी जम गया. जलजमाव वाले स्थलों में राजेंद्र नगर, लोहानीपुर, बहादुरपुर , कंकड़बाग के भी कई क्षेत्र शामिल रहे.