बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार की शाम से हुई बारिश ने आरा रेलवे जंक्शन की व्यवस्था की पोल खोल दी है. शाम को हुई बारिश से प्लेटफार्म नंबर 2 पर स्थित टिनशेड पर पानी भर गया जो बारिश बंद होने के बाद भी टिनशेड से गिरता रहा. जिससे यात्रियों को परेशानी हुई और वे भीगने से बचने के लिए जुगाड़ लगाते दिखे, आरा रेलवे स्टेशन पटना के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले हाजीपुर जोन के अंतर्गत आता है, यह दीनदयाल उपाध्याय रूट का सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनो में से एक है, स्टेशन के प्लेटफाॅर्म क्रमांक दो और तीन पर जगह-जगह पानी टपकने से यात्री परेशान हुए, सबसे ज्यादा समस्या ओवरब्रिज और रेलवे केंटीन के पास रही, जहां टिनशेड से पानी लगातार टपकता रहा था,
यात्री हुए परेशान
बारिश का पानी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने के बेंच पर भी पानी टिनशेड से टपक रहा था, अपने सामान और खुद को भीगने से बचाने के लिए यात्री बेंच में बैठने की बजाए खड़े होकर ही घंटों ट्रेनों का इंतजार करते रहे थे, पानी की वजह से प्लेटफॉर्म पर फिसलकर गिरने का भी खतरा था.
झमाझम बारिश से स्टेशन परिसर में भरा पानी
शनिवार की शाम झमाझम बारिश ने रेलवे प्रशासन की साफ सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया, सभी जगह पानी भर गया, सबसे ज्यादा भयावह स्थिति तब देखने को मिली, जब बारिश के पानी से गंदे नाले से परिसर बजबजा सा गया,ट्रेनों से उतरकर लोग भीगते हुए, घुटने भर पानी मे हेल कर जा रहे थे.
बारिश का फायदा वाहन चालकों ने खूब उठाया
झमाझम बारिश के आड़ में ऑटो रिक्शा से लेकर रिक्शा चालकों ने मनमाना किराया लेकर अपने वाहन में बैठाते थे, जिस जगह का किराया 15 रुपये थे, उस जगह का किराया 25 रुपये लेकर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : Jehanabad : गाली देने से मना किया तो दंपती को पीटा, सोने का जिउतिया छिना