बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बारिश का आंकड़ा तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश में सोमवार तक करीब 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से करीब 25 फीसदी कम है.
बिहार में मॉनसून की सक्रियता अभी जारी रहेगी. अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर बिहार, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य बिहार में जबरदस्त बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, मुंगेर में भारी से भारी बारिश और जमुई, सुपौल, शिवहर, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, गोपालगंज , सीतामढ़ी , कटिहार और भागलपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
बारिश का आंकड़ा तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रहा
आगामी पांच दिन तक बिहार का तापमान करीब-करीब एक जैसा ही रहेगा. मॉनसून की बारिश दो दिन बाद कुछ कम हो सकती है, लेकिन पूर्वानुमान है कि बारिश का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. आएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बारिश का आंकड़ा तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश में सोमवार तक करीब 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से करीब 25 फीसदी कम है.
48 घंटे तक भारी बारिश का पूर्वानुमान
रविवार से सोमवार की सुबह तक प्रदेश के जमुई, नवादा, सीवान, पूर्णिया, गया, पटना आदि जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. फिलहाल बिहार में मॉनसून के लगातार सक्रिय बने रहने का पूर्वानुमान है. अभी बिहार से दो ट्रफ लाइन गुजर रही हैं. इसकी वजह से मॉनसून सक्रिय है. कमोबेश अगले 48 घंटे तक यही मौसमी दशा बने रहने का पूर्वानुमान है.
बिचड़ा गिराने के काम में आई तेजी
बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसान खेतों में धान का बिचड़ा तैयार करने में जूट गए हैं. पटना जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार मानसून की बारिश होने की वजह से धान का बिचड़ा गिराने में तेजी आयी है. जिले में अभी तक 7800 हेक्टेयर खेत में धान का बिचड़ा गिराने का काम हो चुका है. अब मात्र 5200 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा गिराना बाकी है.