13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले पांच दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दक्षिण बिहार में मॉनसून का प्रभाव लगभग न के बराबर है. वहीं उत्तरी बिहार में मॉनसून के सक्रिय होने की वजह से बारिश हो रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है.

बिहार में मॉनसून का कोई विशेष सिस्टम सक्रिय न होने की वजह से पूरे राज्य विशेषकर दक्षिण बिहार में अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है. अगले पांच दिन दक्षिण बिहार में केवल छिटपुट बारिश के ही आसार हैं. हालांकि उत्तरी बिहार में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरी बिहार विशेषकर उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, और उत्तर मध्य में मध्यम से भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. इन जगहों पर आगामी 48 घंटे अच्छी बारिश की संभावना है.

इन जिलों में भारी बारिश के आसार 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 जुलाई के आसपास उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सीवान व शिवहर में भारी बारिश के आसार है. इन जिलों के कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जतायी गयी है. साथ ही लगातार बादल छाये रहने की जानकारी दी गयी है.

दक्षिण बिहार से रूठा मॉनसून

आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दक्षिण बिहार में मॉनसून का प्रभाव लगभग न के बराबर है. उत्तरी बिहार में सक्रिय है. हालांकि उसकी सक्रियता में थंडर स्टॉर्म गतिविधियां शामिल हैं. इससे बिहार के कई भागों में ठनका की भी आशंका है. बिहार में अभी सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश दर्ज की गयी है.

बिहार में मंगलवार को औसतन पांच एमएम बारिश

आइएमडी के मुताबिक बिहार में कुल 13 जिलों में सामान्य या इससे अधिक बारिश हुई है. वहीं, 25 जिलों में सामान्य से काफी काफी कम बारिश दर्ज की गयी है. पूरे बिहार में मंगलवार को औसतन पांच एमएम बारिश दर्ज की गयी है. उत्तर-पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: बिहार के बगहा में मगरमच्छ का आतंक, नहर किनारे हाथ-पैर धो रहे बुजुर्ग को जिंदा निगला
उमस भरी गर्मी ने हाल किया बेहाल 

दक्षिण बिहार के कई इलाकों में कम बारिश होने की वजह से लोगों को उमसभरी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम के तल्ख मिजाज से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. तीखे धूप व छांव के निराले खेल एवं आसमान में सूर्य भगवान और बादलों के बीच लुका छिपी के खेल ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. आसमान में बादल मड़राते हुए दिख रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण उमसभरी गर्मी से लोग दिन-रात परेशान चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें