पटना में आफत की बारिश, कई जगह आंधी से गिरे पेड़, मुहल्लों में आधा से एक फुट तक भरा पानी
पटना में रविवार को कई जगह बारिश के दौरान हवा चलने से पेड़ गिर पड़े . इससे यातायात भी बाधित हुआ. कई मुहल्लों की गलियों में आधा फुट से एक फुट तक पानी जम गया. कई जगह मुख्य सड़कों पर भी एक फुट तक पानी नजर आया.
रविवार को मात्र 22.4 मिमी की बारिश से राजधानी पटना के कई मुहल्लों की गलियों में आधा फुट से एक फुट तक पानी जम गया. कई जगह मुख्य सड़कों पर भी एक फुट तक पानी नजर आया. गांधी मैदान सर्किल में भी भीषण जलजमाव दिखा. जेपी गोलंबर पर शाम छह बजे तक इतना पानी लग गया कि वाहनों का आधा चक्का डूब जा रहा था. राम गुलाम चौक पर छह इंच तक पानी लगा था .
विधानसभा के सामने भी आधा से एक फुट तक पानी
विधानसभा के सामने भी आधा से एक फुट तक पानी लग गया. दरियापुर के ब्रह्मस्थान मंदिर के आसपास इतना पानी भर गया कि वह मंदिर के भीतर तक चला गया. जगतनारायण रोड में एमजीएम अस्पताल के सामने भी आठ से 10 इंच तक पानी भर गया था, पूर्वी लोहानीपुर में और आयुर्वेदिक कॉलेज के गेट के सामने एक फुट तक पानी लग गया था. खजांची रोड में भी लगभग एक फुट तक पानी लगा था. अशोक राजपथ में कुल्हड़िया कांप्लेक्स के सामने आधा से एक फुट तक जलजमाव दिखा. एसके पुरी में बसावन पार्क के सामने एक फुट तक जलजमाव दिखा. इनमें से कुछ जगहों पर बारिश खत्म होने के दो तीन घंटे बाद जलनिकासी से स्थिति थोड़ी सुधरी, जबकि कई जगह देर रात तक पानी जमा रहा और उसे निकालने का नगर निगम के अधिकारी और कर्मी प्रयास करते दिखे.
कई जगह बारिश के दौरान हवा चलने से गिरे पेड़
कई जगह बारिश के दौरान हवा चलने से पेड़ गिर पड़े . इससे यातायात भी बाधित हुआ. होटल पनाश के सामने पेड़ गिर जाने से आधा सड़क बंद हो गया था. बाद में उसे हटाकर आवागमन चालू किया गया. इको पार्क के सामने भी पेड़ गिर गया जिसे जेसीबी लाकर हटाया गया.
बारिश के बाद जलनिकासी देखने मेयर उतरीं सड़क पर
मेयर सीता साहू सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी के साथ बारिश के बाद जलनिकासी की व्यवस्था देखने निकलीं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सैदपुर नाले में जल स्तर को काफी ऊंचा पाया, जो यदि ओवरफ्लो होता तो कई घरों में पानी जा सकता था. नाले में पानी के इतने ऊचे स्तर की वजह जानने जब वह पहाड़ी संप हाउस पहुंचीं, तो मालूम हुआ कि 10 में से पांच पंप ही चल रहे हैं और बाकी मेंटेनेंस में हैं. साथ ही वहां कुएं में गाद भी दिखा. मेयर ने पदाधिकारियों को गाद जल्द निकालने और मरम्मत कराकर जल्द सभी 10 पंपों को चलाने का निर्देश दिया.
Also Read: Sarkari Naukri : बिहार के उद्योग विभाग में कई पदों पर होगी नियुक्ति, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
मेयर ने पहाड़ी संपहाउस की पानी को बाहर फेंकने की क्षमता भी अपर्याप्त आउटलेट होने के कारण जरूरत से कम पाया. इससे वह बादशाही नाले में तेजी से पानी नहीं फेंक रहा था. इसको बढ़ाने का उन्होंने निर्देश दिया. एनएमसीएच के पीछे सैदपुर नाले में उन्होंने गाद भी पाया, जिसकी सफाई का निर्देश अजीमाबाद के इओ को दिया. वह अजीमाबाद के वार्ड 57 में भी गयी, ़ जहां बारिश खत्म होने के दो घंटे बाद तक पानी नहीं निकला था . निरीक्षण के बाद मेयर ने नगर निगम की तैयारी को संतोषजनक बताते हुए अधिकारियों को बरसात से पहले सभी नालों की सौ फीसदी उड़ाही का निर्देश दिया.