13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड फ्राइडे पर परीक्षा को लेकर राजभवन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, किसी और दिन परीक्षा कराने का दिया निर्देश

राज्यपाल के प्रधान सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि बिहार के स्कूलों में गुड फ्राइडे पर आयोजित करायी जा रही परीक्षा को किसी और उपयुक्त दिन कराया जाए.

गुड फ्राइडे के दिन बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक (कक्षा 5 को छोड़कर) वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. जिसका शिक्षक एवं शिक्षक संघ द्वारा विरोध किया जा रहा है. अब इस मामले में राजभवन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर प्रस्तावित वार्षिक परीक्षा की तिथि में संशोधन करने को कहा है. पत्र में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा गुड फ्राइडे के दिन आयोजित की जाने वाली परीक्षा को किसी अन्य उपयुक्त दिन पर आयोजित कराने के लिए कहा गया है.

गुड फ्राइडे पर परीक्षा को लेकर राजभवन के मुख्य सचिव को लिखा पत्र

राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंग्थू ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि राज्यपाल ने निर्देश दिया है कि 29 मार्च गुड फ्राइडे को होने वाली परीक्षा किसी अन्य उपयुक्त दिन पर करायी जाये. चूंकि गुड फ्राइडे एक विशेष धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है. जिसको लेकर उस समुदाय के लोगों ने राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया है. इसलिए राजभवन से मुख्य सचिव को यह पत्र लिखा गया है.

Whatsapp Image 2024 03 22 At 2.45.27 Pm
राजभवन द्वारा लिखी गई चिट्ठी

25 मार्च को होने वाली थी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से चार और छह से आठ के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. दरअसल यह परीक्षा पहले 25 मार्च को होने वाली थी. बाद में इस तिथि को बढ़ाकर 30 मार्च को प्रस्तावित किया गया. बाद में एक अन्य पत्र जारी कर परीक्षा 29 मार्च को कर दी गयी. 29 मार्च को प्रस्तावित इस परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं की गणित और पर्यावरण / सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होने वाली थी.

Also Read : भाजपा व जदयू कार्यालय पर 11वीं के विद्यार्थियों का प्रदर्शन

इंटरनेशनल ह्युमन राइट्स काउंसिल ने भी की मांग

गुड फ्राइडे की छुट्टी के दिन परीक्षा आयोजित करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें काउंसिल के महासचिव एसके लॉरेंस ने कहा कि बिहार के सरकारी स्कूलों में ईसाई पर्व गुड फ्राइडे पर मिलने वाली छुट्टी को रद्द कर उस दिन वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिया है. इस आदेश से बिहार के इन स्कूलों में कार्यरत ईसाई शिक्षक और कर्मचारी मर्माहत हैं. होली के त्यौहार के कारण 25 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है और इसके स्थान पर ईसाई समुदाय के त्योहार गुड फ्राइडे पर घोषित 29 मार्च का अवकाश रद्द कर दिया गया है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से तत्काल ध्यान देने और 29 मार्च गुड फ्राइडे की रद्द की गई छुट्टी को बहाल करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें