जाप प्रमुख पप्पू यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च निकाला. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और प्रदर्शन किया. मार्च जब डाकबंगला चौराहा पहुंचा तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध के बावजूद उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया.
मौके पर जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव में हमें हिटलर मोदी से मुक्ति चाहिए. अगर किसानों को दोगुनी एमएसपी देनी है तो मोदी से सत्ता वापस लेनी होगी. अगर युवा रोजगार चाहते हैं तो मोदी से मुक्ति लेनी होगी. देश में वन नेशन-वन पेंशन या वन नेशन-वन एजुकेशन चाहते हैं तो सरकार बदलने की जरूरत है.
पटना में जाप कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी. पप्पू यादव ने कहा कि मजदूरों के वेतनमान को बढ़ाना है तो मोदी सरकार से मुक्ति लेना होगा. अग्निवीर योजना देश के युवाओं के लिए अभिशाप की तरह है. हम अग्निवीर योजना को समाप्त करने की मांग करते हैं. किसानों के उत्पादन पर जीएसटी की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत की महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए मोदी सरकार को बदलना होगा.
जाप प्रमुख पप्पू यादव और जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने विरोध मार्च का समर्थन करने के लिए विभिन्न जिलों से पहुंचे कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. प्रदर्शन के दौरान महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा रानी चौबे, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, वरुण कुमार, गौतम आनन्द, राजा, टिंकू यादव सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. रानी चौबे ने कहा कि महंगाई के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, बबन यादव, जाबेद जी, रघुपति सिंह रानी नीलम शंकर के नेतृत्व में एक मंडल राज्यपाल के पास ज्ञापन सौंपा.