पटना: कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड गली नंबर एक में पीपल के पेड़ से राजस्थान के युवक नटवर लाल के लटके मिले शव के मामले में पुलिस ने एक को गिफ्तार किया है. उससे पुलिस ने गुरुवार को देर रात तक पूछताछ की.
सूत्र के अनुसार यह पूरा मामला समलैंगिक रिलेशनशिप का है. गिरफ्तार शख्स ने पुलिस को बताया कि वह मेरे नाम का सिंदूर लगाता था. मुझसे शादी करने का दबाव बना रहा था. मैं बार-बार उसे राजस्थान भेज देता था, लेकिन इसके बाद भी वह फिर से पटना पहुंच जाता था. इससे परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार को पटना पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी.
मालूम हो कि छह दिसंबर को नटवरलाल का शव पीपल के पेड़ से लटका हुआ मिला था. वह मूल रूप से राजस्थान के सिरोही के पिंदवारा के जेके पुरम आदर्श डुंगरी का रहने वाला था, लेकिन गुजरात में सारा परिवार रहता है.
सूत्र ने बताया कि फेसबुक से दोनों में दोस्ती हुई. पहले कुछ महीने ऑनलाइन मैसेज के जरिये बात हुई. इसके बाद मोबाइल पर बातचीत होने लगा. फिर नटवरलाल पटना पहुंच गया. गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को बताया कि मैंने नटवरलाल की सारी बातें उसके बहनोई को भी बतायी थीं, लेकिन उन्होंने हम दोनों का मजाक उड़ाया. नटवरलाल को घटना से कुछ दिन पहले दानापुर स्टेशन पर ट्रेन में बैठा कर मैं घर लौट आया, लेकिन अगले दिन ही वह फिर मेरे घर पहुंच गया.