Rajeev Nagar News : Rajiv Nagar के Nepali Nagar में यहां चला पहला bulldozer

Rajeev Nagar News : राजधानी पटना के राजीव नगर में प्रसाशन ने कुछ दिनों पहले बुल्डोज़र चला नेपाली नगर में रहने वाले लोगों के घर तोड़ दिए. जिस परिवार का घर सबसे पहले टूटा अब वो लोग कर्ज़ में डूबे हुए हैं. उनके पास ना तो रहने के लिए कोई छत है ना अन्न-जल की कोई व्यवस्था. ये परिवार सड़क पर रहने को मजबूर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 12:38 PM

राजधानी पटना के राजीव नगर में वर्षो से रह रहे लोगों के अशियाना पर पटना जिला प्रशासन का बुलडोजर चलते ही यहां पर रहने वाले लोग सड़क पर रहने को मजबूर हो गए. प्रसाशन द्वारा जिस परिवार का घर सबसे पहले तोड़ा गया उन लोगों ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा ‘बड़े भाग्य से बचे हैं बाबू’. खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं. आइये इस वीडियो में देखे कैसे रह रहें हैं ये लोग….

Next Article

Exit mobile version