50 लाख मौत का जिम्मेदार कौन? पीएम मोदी के संबोधन से पहले पप्पू यादव ने ट्वीट कर पूछा सवाल

pm modi live, rajesh ranjan alias pappu yadav news: कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीनेशन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएमओ के ट्विटर हैंडल से यह ऐलान किया गया है. पीएम मोदी के संबोधन से पहले पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बताना चाहिए कि 50 लाख मौत का जिम्मेदार कौन है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 4:30 PM

कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीनेशन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएमओ के ट्विटर हैंडल से यह ऐलान किया गया है. पीएम मोदी के संबोधन से पहले पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बताना चाहिए कि 50 लाख मौत का जिम्मेदार कौन है?

पप्पू यादव ने ट्वीट कर पूछा कि पांच बजे संबोधन में बताएं, 50 लाख मौत का जिम्मेदार कौन? पप्पू यादव के इस ट्वीट को अब तक 431 लोगों ने लाइक किया, वहीं करीब 85 लोगों ने रिट्वीट किया है. बता दें कि पिछले दिनों पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ट्विटर हैंडल उनकी सलाह पर सोशल टीम संचालित करती है.

पप्पू यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘PMcares में बड़ा घोटाला हुआ है. वेंटिलेटर के नाम पर कूड़ा भेजा गया है. आपदा में लूट का बड़ा नमूना है. वहीं इसकी वजह से लाखों जानें गई. इसमें कब कौन गिरफ्तार होगा?’

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से की गयी ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बजे राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना की तीसरी लहर और उससे बचाव को लेकर लोगों को आगाह कर सकते हैं. वहीं कई राज्यों की ओर से किए जा रहे अनलॉक की प्रक्रिया पर भी पीएम मोदी अपना बयान दे सकते हैं.

हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,427 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,49,186 हो गई. पिछले 45 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले सामने आने से थोडी राहत मिली है. इससे पहले छह अप्रैल को 24 घंटे में संक्रमण के 96,982 नए मामले सामने आए थे. रविवार को कोरोनावायरस से करीब 2600 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

Also Read:
PM Modi LIVE : कुछ देर में शुरु होगा पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, क्या होगी कोई बड़ी घोषणा?

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version