राजगीर (नालंदा). जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गुरुवार राजगीर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने निर्माण ऐजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. 90 एकड़ वर्ग क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 740 करोड रुपये की लागत से की जा रही है.
यह स्टेडियम राजगीर छबीलापुर स्टेट हाईवे पर ढेरा गांव के पास किया जा रहा है. स्टेडियम निर्माण कार्य का लक्ष्य 2022 तक है.
इस अवसर पर उन्होंने भविष्य में गंगाजल उद्वह योजना के तहत घोड़ा कटोरा जलाशय मे भंडारित जल को स्टेडियम स्पोर्ट्स एकेडमी तक लाने एवं स्थानीय स्तर पर उसके भंडारण के लिए संभावित व्यवस्था पर भी विचार विमर्श किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजगीर में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए राजगीर के इर्द-गिर्द बनाए जा रहे विभिन्न संस्थानों में गंगा का जल लाकर उसका उपयोग किया जाएगा.
इसके लिए विभिन्न संस्थानों में गंगाजल का भंडारण और संरक्षण की व्यवस्था किया जाना है. उन्होंने कहा कि इससे राजगीर शहर के अंदर और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से निजात मिल सकेगा.
निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,पीएचइडी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha