संजय गांधी जैविक उद्यान से राजगीर जू सफारी भेजे हिरन और सांभर, ब्लैक बैट और फॉग डियर भी भेजे जायेंगे.
संजय गांधी जैविक उद्यान से राजगीर जू सफारी में वन्य प्राणी जानवरों को भेजने का सिलसिला शुरू हो गया.
पटना. संजय गांधी जैविक उद्यान से राजगीर जू सफारी में वन्य प्राणी जानवरों को भेजने का सिलसिला शुरू हो गया.
गुरुवार को तीन बार्किंग डीयर यानी छोटे प्रजाति के हिरन को भेजा गया, जिसमें दो मेल और एक फीमेल है. इसके पहले पटना जू द्वारा 6 की संख्या में सांभर भेजे गये थे. इसमें दो मेल व तीन फीमेल है.
इस बात की जानकारी देते हुए पटना जू के डायरेक्टर सत्यजीत कुमार बताया कि मेरे कार्यकाल से पहले से ही यह योजना बनायी गयी थी, जिसमें पटना जू से नालंदा राजगीर जू सफारी में जानवरों को भेजने की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान 4 फरवरी को हिरन को भेजा गया है. इसके साथ ही सांभर भी भेजा चुका है.
अब भी यहां हैं 30 हिरन
यहां अभी भी 30 की संख्या में हिरन है. इसके अलावा भी आने वाले दिनों में अन्य पशु-पक्षियों को भेजने की बात हो रही है, जिसमें नोडल पदाधिकारी के साथ बातचीत कर सभी तैयारी चल रही है.
बताया गया कि इसके बाद ब्लैक बैट व फॉग डियर भेजा जायेगा. सभी जानवरों को कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही भेजा जा रहा है.
Posted by Ashish Jha