Loading election data...

VIDEO: जब राजू श्रीवास्तव ने सामने बैठे लालू यादव की उतारी थी नकल, जोर-जोर से हंसते रहे राजद सुप्रीमो…

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. बिहार से भी जुड़ी उनकी कइ यादों को लोग स्मरण कर रहे हैं. एक कार्यक्रम में वो लालू यादव के सामने ही उनकी नकल उतारने लगे. देखिये पूरा वीडियो...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 1:46 PM

Raju shrivastav passes away: मशहूर कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन (Raju srivastava passes away) बुधवार को हो गया. कार्डियक अरेस्ट के बाद से दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव 42 दिनों तक मौत से जंग लड़े. सबको उम्मीद थी कि दुवाओं का असर होगा और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन फिर से सबसे बीच आएंगे. लेकिन बुधवार को ये उम्मीद खत्म हो गयी और आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

राजू श्रीवास्तव ने जब लालू यादव की उतारी नकल

कहते हैं कुछ लोग अपनी पहचान ऐसी बना जाते हैं जिसकी वजह से वो हमेशा के लिए लोगों के दिलों में कैद रहते हैं. प्राण त्याग देने मात्र से उनकी चर्चा खत्म नहीं होती. ऐसी ही कुछ राजू श्रीवास्तव की कहानी है. बेहद भद्र तरीके से वो लोगों को गुदगुदा लेते थे. राजू श्रीवास्तव का एक ऐसा ही परफार्मेंस है जो बिहार के सियासी दिग्गज से जुड़ा है और लोग इसे काफी आनंदित होकर देखते हैं. दरअसल साहित्य तक के कार्यक्रम में शरीक हुए राजू श्रीवास्तव ने एकबार राजद सुप्रीमो लालू यादव की ही नकल उतार दी थी.

Raju Srivastava Video: लालू यादव भी ठहाका लगाकर हंसे

साहित्य तक के कार्यक्रम में जब एकबार राजू श्रीवास्तव परफॉर्म करने आये तो उनके सामने राजद सुप्रीमो लालू यादव भी मेहमान बनकर बैठे थे. राजू श्रीवास्तव ने मौके का फायदा उठाया और लालू यादव की ही नकल उतार दी. इसका वीडियो भी यूट्यूब पर लोगों ने खूब देखा. जिसमें लालू यादव अपनी ही नकल देखकर ठहाके लगा रहे हैं.


सुपरमैन बने राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव ने इस परफार्मेंस में बताया कि कैसे कृष फिल्म हिट हुइ तो सुपरमैन बनाने के लिए अंग्रेज इंडिया आए. सुपरमैन बनने के लिए ऑडिशन में सभी रिजेक्ट हो गये लेकिन लालू यादव सेलेक्ट हो गये. उसके बाद राजू श्रीवास्तव ने लालू यादव की नकल में राबड़ी देवी से उस संवाद को परफार्म किया जिसमें राबड़ी देवी ने लालू यादव से उनके नये हुलिये को लेकर सवाल किये. आज उन पलों को भी याद किया जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version